बॉक्स ऑफिस पर, कल से प्रारम्भ होने जा रहा तमिल फिल्म कुली और बॉलीवुड फिल्म वॉर २ की प्रतिद्वंद्विता दिलचस्प होती जा रही है। फिलहाल तो बॉक्स ऑफिस पर अग्रिम बुकिंग पर तमाम निगाहें हैं। आज समाप्त होने तक कौन फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस और विश्व के बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाती है।
जहाँ तक अभी तक का समाचार है रजनीकांत की तमिल फिल्म कुली ने, वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म वॉर २ पर ७० करोड़ की बढ़त ले ली है। कुली ने अग्रिम बुकिंग में ८५ करोड़ का व्यवसाय कर लिया है। आशा की जा रही है कि यह फिल्म पूरे विश्व में १०० करोड़ की अग्रिम कमाई के साथ खुलेगी।
भारत के बॉक्स ऑफिस पर, प्रारम्भ में वॉर २ से पिछड़ने के बाद, कुली ने अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है। पहले वॉर २ ने हिंदी पेटी के सभी सिंगल स्क्रीन, दो स्क्रीन और तीन स्क्रीन सिनेमाघरों को घेर लिया था। कुली के लिए एक दो शो ही छोड़े थे।
किन्तु, प्रत्येक बीतते दिन के साथ समीकरण बदल रहे है। बताते हैं कि कुली के शो बढाए जा रहे है। प्रारम्भ में यह अनुमान किया जा रहा था कि कुली की हिंदी पेटी में आठ करोड़ का प्रारम्भ होगा। किन्तु अब यह आंकड़े १३ करोड़ पर आ गए है। ट्रेड उम्मीद लगा रहा है कि १४ अगस्त को इसमें सुधार होगा।
प्रदर्शकों का कहना है कि टियर २ और टियर ३ के छविग्रहों में कुली की मांग अधिक है। इसलिए शो बढ़ाने की बात की जा रही है। किन्तु, कितने शो बढ़ेंगे यह कल मालूम पड़ेगा। पता चला है कि बुक माय शो में कुली के शो बढ़ रहे है।
दक्षिण की बात की जाये तो कुली के तेलुगु संस्करण ने, वॉर २ के तेलुगु संस्करण पर बढ़त बना ली है।
मनोरंजन साइट बॉलीवुड हंगामा ने दिलचस्प स्थिति बयान की है। इसके अनुसार मुंबई जी २ से विख्यात गेटी गैलेक्सी थिएटर में एक हजार सीटों वाले गेटी और ८०० सीटों वाले गैलेक्सी थिएटर ने पठान, टाइगर २ और सिकंदर को सभी शो दे दिए थे। इसी के अनुसार जी ७ के १८ सौ सीट वाले गेटी-गैलेक्सी को वॉर २ को दे दिया गया। कुली के हिंदी संस्करण को २३८ सीटों वाले जैमिनी थिएटर को चार शो प्रतिदिन दे दिए गए थे।
किन्तु, अब कुली को ३ बजे और ९.३० बजे के शो जैमिनी में और मैटिनी और शाम के शो ग्लैक्सी में दे दिए गए। अब वॉर २ के चार शो गेटी में होंगे और बाकी के दो शो गैलेक्सी और जैमिनी में बाँट दिए गए है। बताते हैं। बताते हैं कि अग्रिम बुकिंग में कुली की जबरदस्त मांग को देखते हुए, वितरक इस मैनेजमेंट से अधिक शो की मांग कर सकते है।
कुछ दिलचस्प तथ्य। कुली ने रामचरण की फिल्म गेम चेंजर के अग्रिम बुकिंग के आंकड़ों कोई पछाड़ दिया है। यह फिल्म सप्ताहांत में १०० करोड़ का आंकड़ा बहुत पहले क्रॉस कर चुकी है।
अग्रिम बुकिंग की दृष्टि से सैकनिल्क एंटरटेनमेंट के आंकड़े दिलचस्प है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की कुली के तमिल संस्करण ने २२ करोड़, ८९ लाख, ८९ हजार ९९८, हिंदी संस्करण ने ७७ लाख २० हजार ०८६, तेलुगु संस्करण ने तीन करोड़, ५५ लाख, ६१ हजार ८५५ और कन्नड़ संस्करण ने पांच लाख ८६ हजार ६८६ के टिकट बेच लिए थे। इस प्रकार से पहले दिन कुली की कुल अग्रिम बुकिंग २७ करोड़ २९ लाख की हुई है।
उधर, हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर और नागार्जुन की फिल्म वॉर २ हिंदी के अतिरिक्त तेलूग और तमिल में, २डी, आईमैक्स, आदि प्रभाव के साथ प्रदर्शित की जा रही है। इस फिल्म का हिंदी संस्करण ६ करोड़ ४३ लाख ८२ हजार ०३६, तेलुगु संस्करण ३ करोड़, ४९ लाख, ८८ हजार ७४५ तथा तमिल संस्करण ९ लाख ५१ हजार ६७७ की विशुद्ध बुकिंग कर चुका है। इस प्रकार से वॉर २ का पहले दिन १० करोड़ ०३ लाख का नेट कर चुकी है।
इस प्रकार से, कुली के मुकाबले वॉर २ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग १७ करोड़ से पिछड़ रहा है। दोनों फिल्मों के इस कलेक्शन में वॉर २ को हिंदी पेटी से और कुली को तमिल पेटी से संरक्षण मिल रहा है। यह तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है सोचता है क्या, आगे आगे देखिये होता है क्या ?

No comments:
Post a Comment