विगत दिनों, तेलुगु फिल्म अभिनेता पवन कल्याण की कृष निर्देशित फिल्म हरी हर वीर मल्लू के प्रदर्शन की तिथि १२ जून २०२५ के लिए निर्धारित थी। इससे पवन कल्याण के प्रशंसक उत्साह से भरे हुए थे। किन्तु, इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथि स्थगित होने के बाद उनमे निराशा भर गई थी।
लेकिन, अब
ऐसे प्रशंसकों के लिए प्रसन्नता का समाचार है। पवन कल्याण ने अपनी एक अन्य फिल्म
दे कॉल हिम ओजी की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में वह एक गैंगस्टर ओजस गम्भीरा
(ओजी) की भूमिका कर रहे है। इस फिल्म में पवन कल्याण पर कई कठिन एक्शन दृश्य
फिल्माए गए है।
पावर
स्टार के विशेषण से प्रसिद्ध पवन कल्याण को ओजी में अपनी पावर दिखाने का अवसर मिल
रहा है। इसीलिए,
उन्होंने
अपनी उपमुख्यमंत्री के रूप में व्यस्तता के बाद भी फिल्म की शूटिंग प्राथिमकता के
आधार पर पूरी कर ली।
यहाँ
बताते चलें कि फिल्म में इमरान हाशमी खल भूमिका कर रहे है। इस भूमिका से इमरान
हाश्मी का तेलुगु फिल्म दर्शकों से पहला परिचय होने जा रहा है। फिल्म में वह ओमी
भाउ की भूमिका कर रहे है। सीरियल किसर से कभी प्रसिद्ध इमरान हाश्मी अब अपनी छवि
बदलने के लिए भिन्न भूमिकाएं कर रहे है। उन्होंने २०२३ में प्रदर्शित सलमान खान की
फिल्म टाइगर ३ में, भारत में आतंकवादी गतिविधियां चलाने वाले
सैन्य अधिकारी आतिश रेहमान की भूमिका की थी।
इस
फिल्म की सह भूमिकाओं में प्रियंका मोहनन, अर्जुन
दास, प्रकाश राज, श्रिया रेड्डी, आदि
सशक्त चरित्र कर रहे है। फिल्म का
निर्देशन सुजीत ने किया है। इस फिल्म के
संगीतकार एस थमन है।
यह फिल्म २५ सितम्बर २०२५ को प्रदर्शित होगी। ओजी को तेलुगु के अतिरिक्त तमिल, कन्नड़ और मलयालम के अतिरिक्त हिंदी में भी प्रदर्शित की जाएगी।

No comments:
Post a Comment