Showing posts with label Sun Pictures. Show all posts
Showing posts with label Sun Pictures. Show all posts

Thursday, 7 August 2025

#Rajinikanth की फिल्म #Coolie में क्या है ख़ास ?



रजनीकांत की फिल्म कुली की शूटिंग विगत दो सालों तक चली थी।  इस फिल्म को निर्देशक लोकेश कनगराज ने १४० दिनों तक शूट किया था। 





अब जबकि फिल्म कुली १४ अगस्त को पूरी दुनिया में प्रदर्शित होने जा रही है, दर्शको प्रशंसकों का उत्साह देखते ही बनता है। इस फिल्म के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कल तक १५ हजार टिकट बिक चुके थे। 




यह फिल्म ऑस्ट्रेलिया और न्यू ज़ीलैण्ड के अतिरिक्त फिजी और पापुआ न्यू गिनी में बड़ी संख्या में स्क्रीन पर प्रदर्शित की जा रही है।




\तमिल की कीर्तिमान व्यवसाय करने वाली फिल्मों में २.० ने ६९० करोड़ से अधिक का ग्रॉस किया। इसमें से हिंदी पेटी में २७५ करोड़ का ग्रॉस सम्मिलित था। दलपति विजय की फिल्म लियो ने ६०६ करोड़ और रजनीकांत की ही फिल्म जेलर ने ६०४.५ करोड़ का ग्रॉस किया था। प्रश्न पूछा जा रहा है कि क्या सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म कुली से अपनी ही फिल्म २.० का कीर्तिमान भंग कर सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली तमिल फिल्म देने वाले अभिनेता बन पाएंगे ?





यहाँ स्पष्ट करते चले कि रजनीकांत की फिल्म कुली ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर  मात्रा प्रीमियर शो के १.३ मिलियन अमेरिकी डॉलर के पचास हजार से अधिक टिकट बेच लिए है। प्रीमियर के लिए सबसे अधिक एडवांस वाली फिल्म   रजनीकांत की ही कबाली थी। जिसके प्रीमियर के १.९ अमेरिकी डॉलर के टिकट बेचे गए थे। यह आंकड़े अधिक आकर्षक होते यदि वॉर २ न प्रदर्शित हो रही होती। 




फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज दावा करते हैं कि उन्होने फिल्म का मध्यांतर काफी विशेष बनाया है। इसे दर्शक बार बार देखना चाहेंगे।




कुली के हिंदी संस्करण कोई पेन मरुधर द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है। आज फिल्म की टीम प्री रिलीज़ के लिए मुंबई आ रही है। 


Sunday, 8 June 2025

#AlluArjun, #Atlee और Sun Pictures के प्रोजेक्ट #AA22xA6 में #DeepikaPadukone

 


इधर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने टॉलीवूड में एक के बाद एक दो धमाके किये है. उनका पहला धमाका इस समाचार के साथ हुआ कि दीपिका पादुकोण ने, निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की प्रभास अभिनीत फिल्म स्पिरिट छोड़ दी है या उन्हें निकाल दिया गया है. सच्चाई जो कुछ भी हो, समाचारों में दीपिका पादुकोण ने ही जगह बनाई.





दीपिका पादुकोण का दूसरा धमाका भी तेलुगु फिल्म के साथ ही हुआ है. तेलुगु फिल्मों के आइकन स्टार अल्लू अर्जुन, जवाननिर्देशक एटली और दक्षिण के मनोरंजन जगत की दिग्गज कंपनी सन पिक्चर्स के साथ उनकी हाई-ऑक्टेन पैन-इंडिया एंटरटेनर अनाम फिल्म में दीपिका पादुकोण को सम्मिलित कर लिया गया है।




इस फिल्म की घोषणा एक video फिल्म के माध्यम से सोशल मीडिया पर की गई. इस video में दीपिका पादुकोण, निर्देशक अटली के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पर विचार विमर्श करती दिखाई गई है. इस video में रेखाचित्रों के माध्यम से फिल्म के कथानक पर भी थोड़ा प्रकाश डाला गया है. इस वीडियो से दीपिका पादुकोण की भूमिका प्राचीन पृष्ठभूमि की एक्शन से भरपूर लगती है. यह दीपिका की अब तक की सबसे भिन्न भूमिका प्रतीत होती है.





प्रोजेक्ट AA22 x A6 से बनाई जा रही अल्लू अर्जुन के फिल्म जीवन की २२वी और एटली द्वारा निर्देशित ६ठी फिल्म है. इस फिल्म पर एक गहरी दृष्टि डाले तो फिल्म में पुष्पा से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेता अल्लू अर्जुन, तमिल में थेरी, बिगिल और मेर्सेल जैसी फिल्मे बनाने के बाद हिंदी में ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान बनाने वाले एटली, तमिलनाडु की राजनीति में दखल रखने वाला सन पिक्चर नेटवर्क बॉलीवुड की दिग्गज फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सफल गठजोड़ बनाता दिखता है.





यहाँ बताते चलें कि एटली ने दीपिका पादुकोण को अपनी पहली हिंदी फिल्म जवान में, शाहरुख़ खान की पत्नी और माँ ऐश्वर्या राठोर की भूमिका के लिए निर्देशित किया था. इस दृष्टि से, एटली और दीपिका पादुकोण दूसरी बार एक साथ फिल्म कर रहे हैं. किन्तु, अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण का साथ पहली बार हो रहा है. क्या यह गठजोड़ मिल कर पुष्पा और जवान से भी बड़ा धमाका कर पाएंगे ?