Showing posts with label Vikrant Massey. Show all posts
Showing posts with label Vikrant Massey. Show all posts

Thursday, 5 June 2025

#ShanayaKapoor की #AankhonKiGustaakhiyan ११ जुलाई से !

 





संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, आँखों की गुस्ताखियाँ किसी बॉलीवुड सितारे के बच्चे का हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय कराने का सामान्य-सा प्रयास नहीं  है। यह अतिशयोक्तिपूर्ण नहीं, भावनात्मक है ।





फिल्म का टीज़र प्यार, लालसा और मौन को छूता है । इसीलिए यह स्टार किडज़ के परिचय से अधिक शनाया कपूर की सिनेमाई यात्रा का दिल से प्रारंभ कराने वाला है ।





शनाया कपूर के परिचय में दर्शक जान गए हैं कि वह अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर की बेटी है । संजय कपूर बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर रहे है । इसलिए उनके नाम से दर्शकों को प्रभावित नहीं किया जा सकता । इस दृष्टि से फिल्म आँखों की गुस्ताखियाँ शानाया कपूर का श्रेष्ठ परिचय करने वाली फिल्म हो सकती है ।




फिल्म में शनाया कपूर के जोड़ीदार के रूप में प्रतिभाशाली अभिनेता विक्रांत मैसी हैं। इस दृष्टि से एक काव्यात्मक ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनती दिखाई देती हैं ।






फिल्म के टीज़र से परतों और भावनाओं से भरी एक प्रेम कहानी फिल्म प्रतीत होती है। इस संगीतात्मक गुणवत्ता वाली फिल्म का संगीत विशाल मिश्रा के भावपूर्ण संगीत से सजाया गया है।






यहाँ स्पष्ट करते चलें कि आँखों की गुस्ताखियाँ बयान करने वाली इस फिल्म में शनाया ने एक दृष्टिहीन लड़की की भूमिका की है । टीजर के कुछ पलों में भी शनाया अपनी छाप छोड़ती हैं। उनके अभिनय में एक शांत ईमानदारी है जो वास्तविक और मार्मिक लगती है।





यह संगीतमय फिल्म ११ जुलाई से छविगृहों में देखी जा सकती है ।  

Thursday, 29 October 2020

क्या भाड़े के हत्यारे बने हैं बॉबी देओल (Bobby Deol) ?


इस बारशाहरुख़ खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मन मुंद्रा के दृश्यम फिल्म्स ने लव हॉस्टल के लिए हाथ मिला लिया है। यह फिल्म उत्तर भारत के एक सीधे सादे उत्साही युवा दम्पति की कहानी हैजिनकी एक भाड़े के हत्यारे को तलाश है।



जिन लोगों ने निर्देशक शंकर रमण की गुडगाँव देखी हैवह लव हॉस्टल की कहानी का अनुमान लगा सकते हैं। क्योंकिफिल्म का लेखन और निर्देशन का दायित्व शंकर रमण को ही सौंपा गया है।



इस फिल्म में बॉबी देओलविक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा के चरित्रों के बीच फिल्म की कहानी घूमती रहती है। इस कास्ट से ऐसा लगता है कि युवा जोड़ा विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा का हैं तथा भाड़े के हत्यारे की भूमिका बॉबी देओल कर रहे हैं।



निर्माता शाहरुख़ खान की यह दूसरी फिल्म हैजो उन्होंने बॉबी देओल के साथ बनाई है। इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए रेड चिलीज की फिल्म क्लास ऑफ़ '८३ में भी बॉबी देओल की प्रमुख भूमिका थी। लव हॉस्टल की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।