फिल्मांकन पूरा होने के साथ, टीम पोस्ट-प्रोडक्शन में जुट गई है और 2026 के वैलेंटाइन वीक में रिलीज़ की तैयारी कर रही है। इसके बाद, शनाया शुजात सौदागर द्वारा निर्देशित और अभय वर्मा के साथ जेसी में नज़र आएंगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 6 November 2025
#ShanayaKapoor की फिल्म तू या मैं की शूटिंग पूरी!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 2 November 2025
क्यों एक शांत जन्मदिन मनाना चाहती हैं #ShanayaKapoor ?
बॉलीवुड की उभरती सितारा शनाया कपूर इस साल अपनी आगामी फिल्म की व्यस्त शूटिंग के बाद अपने जन्मदिन का जश्न सादगी से मना रही हैं। अपने आकर्षण और सहजता के लिए जानी जाने वाली, यह युवा अभिनेत्री अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक सुकून भरे दिन का आनंद लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
शनाया कहती हैं, "मुझे अपने जन्मदिन पर ओवर द टॉप जाना पसंद नहीं है। मैं अपने प्रियजनों के साथ एक अच्छा डिनर करना पसंद करती हूँ। मैं चाहती हूँ कि यह दिन आसान और सुकून भरा हो - शांत माहौल, अच्छा खाना, और मैं बस परिवार और दोस्तों के साथ इस पल का आनंद ले रही हूँ। यही मेरे लिए इस दिन को खास बनाता है।"
लगातार शूटिंग खत्म करने के बाद, इस साल का जश्न उनके व्यक्तित्व को पूरी तरह से दर्शाता है - सुकून भरा लेकिन खूबसूरत। वह अपने करीबी लोगों के साथ आराम करने की योजना बना रही हैं, और इस दिन को गर्मजोशी, हंसी-मजाक और क्वालिटी टाइम के साथ बिताना चाहती हैं।
पेशेवर मोर्चे पर, शनाया एक रोमांचक नए अध्याय की शुरुआत कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, "आँखों की गुस्ताखियाँ" में अपने डेब्यू के बाद, वह जल्द ही "तू या मैं" और "जेसी" में नज़र आएंगी, और उसके बाद एक बड़ी फ्रैंचाइज़ी से बनी सीरीज़ में उनकी बहुप्रतीक्षित एंट्री होगी। हर फिल्म के साथ, शनाया एक कलाकार के रूप में नए आयाम तलाशती रहती हैं और साथ ही बॉलीवुड की सबसे होनहार युवा प्रतिभाओं में से एक के रूप में अपनी पहचान मज़बूत करती रहती हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 5 June 2025
#ShanayaKapoor की #AankhonKiGustaakhiyan ११ जुलाई से !
संतोष
सिंह द्वारा निर्देशित, आँखों की
गुस्ताखियाँ किसी बॉलीवुड सितारे के बच्चे का हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय कराने
का सामान्य-सा प्रयास नहीं है। यह
अतिशयोक्तिपूर्ण नहीं, भावनात्मक है ।
फिल्म
का टीज़र प्यार, लालसा और मौन
को छूता है । इसीलिए यह स्टार किडज़ के परिचय से अधिक शनाया कपूर की सिनेमाई यात्रा
का दिल से प्रारंभ कराने वाला है ।
शनाया
कपूर के परिचय में दर्शक जान गए हैं कि वह अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर की
बेटी है । संजय कपूर बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर रहे है । इसलिए उनके नाम से दर्शकों
को प्रभावित नहीं किया जा सकता । इस दृष्टि से फिल्म आँखों की गुस्ताखियाँ शानाया
कपूर का श्रेष्ठ परिचय करने वाली फिल्म हो सकती है ।
फिल्म
में शनाया कपूर के जोड़ीदार के रूप में प्रतिभाशाली अभिनेता विक्रांत मैसी हैं। इस दृष्टि
से एक काव्यात्मक ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनती दिखाई देती हैं ।
फिल्म के
टीज़र से परतों और भावनाओं से भरी एक प्रेम कहानी फिल्म प्रतीत होती है। इस संगीतात्मक
गुणवत्ता वाली फिल्म का संगीत विशाल मिश्रा के भावपूर्ण संगीत से सजाया गया है।
यहाँ
स्पष्ट करते चलें कि आँखों की गुस्ताखियाँ बयान करने वाली इस फिल्म में शनाया ने
एक दृष्टिहीन लड़की की भूमिका की है । टीजर के कुछ पलों में भी शनाया अपनी छाप
छोड़ती हैं। उनके अभिनय में एक शांत ईमानदारी है जो वास्तविक और मार्मिक लगती है।
यह
संगीतमय फिल्म ११ जुलाई से छविगृहों में देखी जा सकती है ।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 19 May 2025
#AdarshGourav ने #ShanayaKapoor से कहा- #TuYaaMain
#SanjayKapoor की बिटिया #ShanayaKapoor की घोषित फिल्मो पर एक दृष्टि डालें तो पता चलता है कि उनकी लगभग सभी फ़िल्में निर्माणाधीन है. या तो पोस्ट प्रोडक्शन या प्री प्रोडक्शन के स्तर पर. अर्थात अभी तक कोई भी फिल्म पूरी नहीं हुई है, किसी फिल्म के प्रदर्शन की बात तो जाने दीजिये.
ऐसी ही एक फिल्म #TuYaaMain भी है. अभिनेता आदर्श गौरव के साथ इस फिल्म की शूटिंग जून से प्रारंभ होने का समाचार है.
चूँकि, इस फिल्म के निर्देशक #BejoyNambiar हैं तो फिल्म के थ्रिलर होने की आशा की जाती है. बलराम और खो गए हम जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके आदर्श की यह फिल्म बिलकुल भिन्न शैली की है. फिल्म में आदर्श गौरव की भूमिका बिलकुल अलग तरह की बताई जा रही है. शनाया कपूर अपनी मॉडल माँ की तरह सुपर ग्लैमरस अवतार में होंगी.
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
.jpg)
.jpg)



