#SanjayKapoor की बिटिया #ShanayaKapoor की घोषित फिल्मो पर एक दृष्टि डालें तो पता चलता है कि उनकी लगभग सभी फ़िल्में निर्माणाधीन है. या तो पोस्ट प्रोडक्शन या प्री प्रोडक्शन के स्तर पर. अर्थात अभी तक कोई भी फिल्म पूरी नहीं हुई है, किसी फिल्म के प्रदर्शन की बात तो जाने दीजिये.
ऐसी ही एक फिल्म #TuYaaMain भी है. अभिनेता आदर्श गौरव के साथ इस फिल्म की शूटिंग जून से प्रारंभ होने का समाचार है.
चूँकि, इस फिल्म के निर्देशक #BejoyNambiar हैं तो फिल्म के थ्रिलर होने की आशा की जाती है. बलराम और खो गए हम जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके आदर्श की यह फिल्म बिलकुल भिन्न शैली की है. फिल्म में आदर्श गौरव की भूमिका बिलकुल अलग तरह की बताई जा रही है. शनाया कपूर अपनी मॉडल माँ की तरह सुपर ग्लैमरस अवतार में होंगी.

No comments:
Post a Comment