Thursday, 22 May 2025

#MithunChakraborty के साथ #YogitaBali की #Toasted वापसी !



आखिरी बार, फिल्म आखिरी बदला में, मिथुन चक्रवर्ती से रोमांस करती दिखाई देने वाली अभिनेत्री योगिता बाली ने, श्रीमती मिथुन चक्रवर्ती की भूमिका निभाने के लिए फिल्म उद्योग से विदा ले ली थी।  उस समय तक योगिता बाली ने बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े अभिनेताओं के साथ ७९ फिल्मों में अभिनय कर लिया था।

 




अब यही योगिता बाली कैमरा के सामने वापसी करने को तैयार है।  किन्तु, यह वापसी दिलचस्प है।  वह एक वेब सीरीज टोस्टेड में अभिनय करने जा रही है।  इस वेब सीरीज की विशेषता यह है कि इस में योगिता बाली अपनी पति मिथुन चक्रवर्ती और बेटे नमाषी सके साथ अभिनय कार्स रही होंगी।  इस सीरीज का निर्देशन नमाषी ही कर रहे है। 

 




फिल्म परवाना से, अमिताभ बच्चन और नवीन निश्चल के साथ, बॉलीवुड में कदम रखने वाली  योगिता बाली ने झील के उस पार, परदे के पीछे, बनारसी बाबू,  आदि सुपरहिट फ़िल्में दी हैं।  उन्होंने, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, देव आनंद, संजीव कुमार, राजेश खन्ना, आदि के अतिरिक्त मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी कई फ़िल्में की है। उनकी अंतिम फिल्म आखिरी बदला के नायक भी मिथुन चक्रवर्ती थे।





अब जबकि, वह अपनी पति और बेटे के साथ परदे पर वापसी कर रही है तो उन पर काफी जिम्मेदारी है।  उन्हें नमाषी का करियर भी बनाना है।  नमाषी की पहली फिल्म बैड बॉय असफल रही थी।  टोस्टेड से वह स्वयं को अभिनेता और निदेशक के रूप में स्थापित करना चाहते है।  क्या योगिता बाली की वापसी सीरीज उन्हें स्थापित कर पाएगी ?

No comments: