Showing posts with label Mithun Chakraborty. Show all posts
Showing posts with label Mithun Chakraborty. Show all posts

Saturday, 9 August 2025

छियालीस साल पहले #Suraksha में एजेंट #G९ बने थे #MithunChakraborty



आज बॉलीवुड में सलमान खान, शाहरुख़ खान और हृथिक रोशन एजेंट बने यूनिवर्स बना रहे है। इन्हे बड़े प्रोडक्शन हाउस का संरक्षण मिला है।  सेट्स, लोकेशंस और प्रचार में पानी  की तरह पैसा बहाया जा रहा है।





 किन्तु,  बॉलीवुड के एजेंट अविनाश उर्फ़ टाइगर, पठान और कबीर बड़े परदे के पहले एजेंट नही, न ही इनकी फिल्मो से बना स्पाई यूनिवर्स पहला है।  इनसे दशकों पहले  स्पाई या एजेंट फिल्मे बनी है।  सीक्वल भी बने है।  वह भी तब, जब बड़े फिल्म निर्माता इस प्रकार विषयों को बी ग्रेड की फिल्मों का विषय मानते थे। 




ऎसी एक फिल्म थी सुरक्षा।  यह फिल्म २२ जून १९७९ को  प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती एजेंट गोपी उर्फ़ जी ९ बने थे।  उनकी नायिका रंजीता थी।  उस समय रंजीता से मिथुन का रोमांस सुर्खियां पा रहा था।  यह फिल्म तेज सप्रू की पहली बॉलीवुड फिल्म थी। अन्य भूमिकाओं में जगदीप, प्रेमा नारायण, अरुणा ईरानी, माला जग्गी, सुरेश ओबेरॉय और इफ़्तेख़ार प्रमुख भूमिकाओं में थे।




सुरक्षा को, राजवंश और रमेश पंत ने लिखा था।  फिल्म के निर्देशक रवि नगाइच थे।  रवि कांत नगाइच ने, जीतेन्द्र को लेकर पहली स्पाई फिल्म फ़र्ज़ (१९६७)  निर्देशित की थी। उन्होंने  राजेश खन्ना के साथ द ट्रेन और मेरे जीवन साथी तथा धर्मेंद्र के साथ एक और स्पाई फिल्म कीमत निर्मित की थी।




सुरक्षा का कथानक एजेंट गोपी, जो जी ९ के रूप में प्रसिद्द था, के साहसिक अभियान की थी।  जिसमे वह सीबीआई के एक अन्य एजेंट की गुमशुदगी का पता लगाता है। अपने इस अभियान में उसे खतरनाक महिलाओं, सांप और बिच्छुओं और ह्यूमन रोबोट का सामना करना पड़ता है। इसमें प्रेमा नारायण और माला जग्गी अंग प्रदर्शन कर गोपी को अपने जाल में फंसना चाहती थी। 




कहने का तात्पर्य यह कि फिल्म विशुद्ध मसाला थी।  मिथुन चक्रवर्ती एजेंट होते हुए भी कमर मटका मटका कर  डिस्को कर रहे थे। एक्शन भरपूर थे।  अंग प्रदर्शक गीत प्रस्तुत करती महिलाएं थी।  जीवन जैसे खतरनाक खलनायक भी थे।  चकाचौंध करने वाले सेट्स थे। यही कारण था कि फिल्म को बहुत सफलता मिली।




इस फिल्म पर फिल्म के निर्माता बी सुभाष और रवि नगाइच ने फिल्म के निर्माण में ९० लाख रुपये व्यय किये थे।  फिल्म ने पहले दिन तीन लाख का व्यवसाय किया था। फिल्म का पहला सप्ताह १८ लाख का हुआ था।  फिल्म के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ ७५ लाख का व्यवसाय किया।  इसका पूरे विश्व के बॉक्स ऑफिस पर व्यवसाय २ करोड़ ६० लाख का था। 




मिथुन चक्रवर्ती की इस एजेंट फिल्म का महत्त्व इस  दृष्टि से है कि फिल्म उस साल प्रदर्शित हुई थी, जिस साल अमिताभ बच्चन की सुहाग, काला पत्थर और मिस्टर नटवरलाल, ऋषि  कपूर की सरगम, अमोल पालेकर की गोलमाल, सितारों की भरमार वाली फिल्म जानी दुश्मन, आदि प्रदर्शित हुई थी।  इसके बाद भी सुरक्षा ने १९७९ की १० सबसे सफल फिल्मों में ९वे स्थान पर रहने में सफलता प्राप्त की थी।




सुरक्षा की सफलता के बाद, रवि नगाइच ने एक अन्य जी ९ फिल्म वारदात का निर्माण किया था।  यह फिल्म १९८१ में प्रदर्शित हुई थी।  

Thursday, 22 May 2025

#MithunChakraborty के साथ #YogitaBali की #Toasted वापसी !



आखिरी बार, फिल्म आखिरी बदला में, मिथुन चक्रवर्ती से रोमांस करती दिखाई देने वाली अभिनेत्री योगिता बाली ने, श्रीमती मिथुन चक्रवर्ती की भूमिका निभाने के लिए फिल्म उद्योग से विदा ले ली थी।  उस समय तक योगिता बाली ने बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े अभिनेताओं के साथ ७९ फिल्मों में अभिनय कर लिया था।

 




अब यही योगिता बाली कैमरा के सामने वापसी करने को तैयार है।  किन्तु, यह वापसी दिलचस्प है।  वह एक वेब सीरीज टोस्टेड में अभिनय करने जा रही है।  इस वेब सीरीज की विशेषता यह है कि इस में योगिता बाली अपनी पति मिथुन चक्रवर्ती और बेटे नमाषी सके साथ अभिनय कार्स रही होंगी।  इस सीरीज का निर्देशन नमाषी ही कर रहे है। 

 




फिल्म परवाना से, अमिताभ बच्चन और नवीन निश्चल के साथ, बॉलीवुड में कदम रखने वाली  योगिता बाली ने झील के उस पार, परदे के पीछे, बनारसी बाबू,  आदि सुपरहिट फ़िल्में दी हैं।  उन्होंने, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, देव आनंद, संजीव कुमार, राजेश खन्ना, आदि के अतिरिक्त मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी कई फ़िल्में की है। उनकी अंतिम फिल्म आखिरी बदला के नायक भी मिथुन चक्रवर्ती थे।





अब जबकि, वह अपनी पति और बेटे के साथ परदे पर वापसी कर रही है तो उन पर काफी जिम्मेदारी है।  उन्हें नमाषी का करियर भी बनाना है।  नमाषी की पहली फिल्म बैड बॉय असफल रही थी।  टोस्टेड से वह स्वयं को अभिनेता और निदेशक के रूप में स्थापित करना चाहते है।  क्या योगिता बाली की वापसी सीरीज उन्हें स्थापित कर पाएगी ?

Monday, 1 June 2020

Mithun Chakraborty का बेटा बैड बॉय


मिथुन चक्रवर्ती परिवार के दूसरे बेटे की हिंदी फिल्मों में एंट्री होने जा रही है। मिथुन चक्रवर्ती के अभिनेत्री योगिता बाली से बेटे नमाशी चक्रवर्ती की पहली हिंदी फिल्म बैड बॉय होगी, जो एक रोमांटिक फिल्म होगी। फिल्म का पोस्टर जारी होने के बाद, सलमान खान ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे की तारीफ के पुल बाँध दिए। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। यह फिल्म ड्रामा, रोमांस, संगीत और एक्शन से भरपूर पूरी तरह से मसाला फिल्म होगी। ख़ास बात यह है कि फिल्म की पूरी कहानी नमाशी और फिल्म में उनकी नायिका अमरीन के इर्दगिर्द घूमेगी। अमरीन फिल्म के प्रोडूसर साजिद कुरैशी की बेटी है। बताते हैं कि राजकुमार संतोषी ने यह फिल्म अजब प्रेम की गज़ब कहने और फटा पोस्टर निकला हीरो की टक्कर में मनोरंजन से भरपूर बनाई है। यह फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन की स्टेज पर है। लॉकडाउन खुलने के बाद फिल्म के निर्माता इसकी रिलीज़ की तारीख़ तय करेंगे।

Sunday, 26 May 2019

Mithun Chakraborty का भूतियापा


अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सनी लियॉन (Sunny Leone) के बाद, १९७० के दशक के डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) भी हॉरर कॉमेडी फिल्म करने जा रहे हैं। अभी इस फिल्म की कहानी और मिथुनदा की भूमिका के बारे में पता नहीं चला है। लेकिन, उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते ही, फिल्म को हाँ कर दी है। 

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) पिछले कुछ समय से बीमारी से जूझ रहे हैं। इसी वजह से, वह २०१५ के बाद दो साल तक परदे से दूर रहे। २०१७ में, रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Verma) ने, मिथुन चक्रवर्ती को एक साइकेट्रिस्ट की भूमिका मे लेकर, खालिस हॉरर फिल्म गेहर बनाने का ऐलान किया था। लेकिन, यह फिल्म ऐलान के बाद परवान नहीं चढ़ सकी थी। 

इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) टीवी पर रियलिटी शो और इक्कादुक्का फिल्मों में छोटी भूमिका में नज़र आये। उनकी फिल्म The Tashkent Files सफलता के झंडे गाड़ रही है। 

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूतियापा का निर्देशन मनोज शर्मा (Manoj Sharma) करेंगे।  मनोज ने स्पर्श द टच, स्वाहा - लाइफ बियॉन्ड सुपरस्टीशन, बिन फेरे फ्री में तेरे, यह है लॉलीपॉप और प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी बी ग्रेड फ़िल्में बनाई हैं।


मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ मनोज की फिल्म भूतियापा का ८० प्रतिशत भूतियापा लखनऊ में होगा। बाकी की भूतियापा मुंबई में की जाएगी। खबर यह भी गर्म है कि मिथुन चक्रवर्ती इस फिल्म के प्रमोशनल विडियो के लिए डांस भी करेंगे।


Dino Morea और Karishma Kapoor फिर साथ - क्लिक करें