Sunday, 18 May 2025

#King में #ShahRukhKhan की #RaniMukherji



क्या #RaniMukerji फिल्म #King मे #ShahRukhKhan के किंग की क्वीन अर्थात रानी बनी है?




सूत्रों की माने तो रानी मुखर्जी की फिल्म मे पूरी लंबाई की नहीं, बल्कि विस्तारित मेहमान भूमिका है।




यह भी सुगबुगाहट है कि फिल्म #King मे, शाहरुख खान से कुछ कुछ होता है, वीर जारा, चलते चलते, कभी अलविदा न कहना जैसी फ़िल्मों की रोमांस करने वाली रानी मुखर्जी माँ की भूमिका मे दिखाई देंगी। यह एक चौंकाने वाली किन्तु दिलचस्प समाचार है।



किंग के निर्देशक #SiddharthAnand है।  यह खान के साथ सिद्धार्थ की दूसरी फिल्म है।  सिद्धार्थ और शाहरुख की जोड़ी ने 2023 मे #Pathan जैसी हजार करोड़ का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस करने वाली फिल्म की थी।

No comments: