Showing posts with label Hansal Mehta. Show all posts
Showing posts with label Hansal Mehta. Show all posts

Friday, 20 December 2019

Hansal Mehta पर वेब सीरीज


निर्देशक कुकी गुलाटी की १९९२ के बड़े आर्थिक घोटाले पर फिल्म द बिग बुल के बाद, हर्षद मेहता पर एक थ्रिलर सीरीज भी बनाई जा रही है। इस सीरीज का निर्देशन हंसल मेहता कर रहे हैं. हंसल की फिल्म सिमरन भी चार बैंकों को लूटने वाली एनआरआई प्रफुल पटेल पर फिल्म थी. यह सीरीज एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी।

द स्कैम पर सीरीज
१९९२ में, शेयर मार्किट को राकेट की गति से आसमान पर पहुंचाने वाले हर्षद मेहता की कहानी पर २७ साल बाद बॉलीवुड रूचि लेने लगा है। अलबत्ता इक्का दुक्का फ़िल्में इस घोटाले पर इशारा करती हुई बनी जरूर हैं। हंसल मेहता की सीरीज इस लिहाज़ से ख़ास है कि इस सीरीज का डिजिटल रूपांतरण देबाशीष बासु और सुचेता दलाल की पुस्तक द स्कैम पर किया गया है।

अभिषेक बच्चन और प्रतीक गाँधी का हर्षद
जहाँ, अजय देवगन, कुमार मंगत पाठक और आनंद पंडित की फिल्म द बिग बुल में अभिषेक बच्चन, इलीना डिक्रूज़ और निकिता दत्ता को प्रमुख भूमिका में लिया गया है। वहीँ हंसल की सीरीज में नए चेहरों नजर आयेंगे। हंसल की सीरीज में प्रतीक गाँधी (हर्षद मेहता) और श्रेया धन्वन्तरि प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।

प्रतिभाशाली चेहरे
हंसल मेहता ने अभी अभी अपनी फिल्म छलांग की शूटिंग पूरी की है। सीरीज में हर्षद मेहता की भूमिका करने वाले प्रतीक गाँधी गुजराती थिएटर और फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। श्रेया, कई वेब सीरीज कर चुकी हैं। द फॅमिली मैन उनकी पिछली सीरीज थी। उन्होंने २०१९ में फिल्म व्हाई चीट इंडिया से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। वह इस सीरीज में इस घोटाले का पर्दाफाश करने वाली पत्रकार सुचेता दलाल की भूमिका कर रही हैं।


Sunday, 8 September 2019

Hansal Mehta के 'तुर्रम खान' Rajkumar Rao


अमूमन छोटे बजट की फिल्मों का शहर छोटा होता है।  हंसल मेहता  निर्देशित फिल्म तुर्रम खान भी छोटे शहर की सामाजिक हास्य फिल्म है।  इस फिल्म में हंसल मेहता के प्रिय एक्टर राजकुमार राव, दूसरी बार नुसरत भरुचा के साथ हैं।  क्या इस तिकड़ी को बॉक्स ऑफिस की तुर्रम खान तिकड़ी कहा जा सकता है ? राजकुमार राव, जब एकता कपूर की फिल्म एलएसडी : लव सेक्स और धोखा के लिए ऑर्डिशन के लिए जाया करते थे, उस समय नुसरत भरुचा भी फिल्मों के लिए हाथपांव मार रही थी।  वही दोनों की पहली मुलाक़ात हुई, जो लव सेक्स और धोखा के लिए चुने जाने के बाद दोस्ती में बदल गई। लेकिन, २ करोड़  के साधारण से बजट से  बनी फिल्म लव सेक्स और धोखा के बॉक्स ऑफिस पर ९ करोड़ जुटाने के बावजूद नौ सालों तक राजकुमार राव और नुसरत भरुचा ने कोई दूसरी फिल्म नहीं की। हंसल मेहता  ने, राजकुमार राव के साथ पहली फिल्म शाहिद बनाई थी। आतंकवाद के आरोप में फंसे मुसलमान युवाओं की वकालत करने वाले वकील शाहिद की वास्तविक कहानी पर बनी इस फिल्म को विवादित होने के कारण चर्चा मिली।  इस फिल्म के बाद, राजकुमार राव हंसल मेहता के प्रिय एक्टर बन गए।  उनकी बाद की तमाम फिल्मों सिटीलाइट्स, अलीगढ और ओमेर्ता के नायक राजकुमार राव भी थे। यह फ़िल्में विवादित विषयों पर होने के कारण चर्चा में आई। राजकुमार राव के साथ, हंसल मेहता की पांचवी फिल्म तुर्रम खान का विषय विवादित होगा, नहीं लगता।  यह एक कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है।  हंसल मेहता पहली बार खालिस कॉमेडी जॉनर में हाथ आजमाएंगे।  राजकुमार राव में कॉमेडी का जज़्बा है। लेकिन, यही बात नुसरत भरुचा के लिए नहीं कही जा सकती।  इसलिए, हंसल मेहता, राजकुमार राव और नुसरत भरुचा के तुर्रम खान को परदे पर देखना दिलचस्प होगा। 

Monday, 8 October 2018

#मीटू के चक्कर में ट्रोल हंसल मेहता ने किया अकाउंट डिलीट



विकास बहल के खिलाफ आरोप लगाने के बाद, बहती गंगा मे हाथ धोने वाले फिल्ममेकर की निकल पड़ी है । विकास बहल को कोसने का किस्सा शुरू हो गया।

कंगना रनौत ने लड़की का समर्थन करते हुए, विकास बहल पर ज़बरदस्त इंटिमेट होने की कोशिश करने का आरोप लगा दिया। इस पर, सोनम कपूर ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठा दिया।  अब दोनों अभिनेत्रियों के बीच जंग छिड़ी हुई है।

उधर, विकास बहल पर, फिल्मकार हंसल मेहता भी टूट पड़े।

उन्होंने ट्वीट किया, "क्या कोई इस के ब्लडी क्रीप के खिलाफ कोई कार्यवाही करेगा या हमेशा की तरह इसे बचाती रहेगी! काश मैं बोलने से अधिक कुछ कर पाता। मैं दो बेटियों का पिता हूँ।  डरता हूँ कि वह इन  राक्षसों का सामना कैसे करेंगी।  क्योकि, कोई इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहा। बल्कि एक बड़ा सितारा तो इसकी फिल्म में ही काम कर रहा है।  कौन शक्तिशाली है ? विक्टिम या क्रीप !"


हंसल मेहता ने विकास बहल को लेकर ऐसा कुछ नहीं कहा था, जो ट्विट्टेराती को नागवार गुजरता।  लेकिन, उन्होंने तो हृथिक रोशन को भी इसमें सान लिया। विकास बहल निर्देशित फिल्म सुपर ३० के नायक हृथिक रोशन है।

यह बात हृथिक रोशन के प्रशंसकों को नागवार गुजरी। उन्होंने हंसल मेहता को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हंसल मेहता ने अपना पक्ष समझना चाहा कि उन्होंने यह सब क्यों कहा ! लेकिन, ट्विट्टेराती सुनने को तैयार कहाँ थे।

हंसल मेहता 'ट्रैप्ड' हो चुके थे।

'न्यूटन' का थर्ड लॉ हंसल मेहता पर लागू हो चुका था।

नतीजतन हंसल मेहता ने ट्विटर को कोसते हुए, अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया।  हंसल मेहता, #मीटू का पक्ष लेने के कारण पहले शिकार बने।  



World Television Premiere of Soorma on Sony MAX - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 10 September 2018

राजकुमार राव अब हंसल मेहता के तुर्रम खान

रियल लाइफ की घटनाओं और व्यक्तियों पर पुरस्कार पाने के लिए फ़िल्में बनाने से ऊब गए हंसल मेहता अब कॉमेडी के प्रति उत्साहित हुए हैं।

हालाँकि, हंसल मेहता कहते हैं कि तुर्रम खान मेरा कॉमेडी डेब्यू है।

लेकिन, हंसल मेहता ने, १६ साल पहले एक सेक्स कॉमेडी फिल्म यह क्या हो रहा है का निर्माण किया था। उनकी यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म अमेरिकन पाई से प्रेरित थी।

क्या हंसल मेहता की तुर्रम खान भी ऐसी कोई कॉमेडी फिल्म होगी ?

तुर्रम खान में, हंसल मेहता राजकुमार राव के हास्य अभिनेता को बाहर निकालने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनका साथ नुसरत भरुचा दे रही हैं। यानि यह दोनों (नुसरत भरुचा और राजकुमार राव) लव सेक्स और धोखा के ८ साल बाद फिर साथ नज़र आएंगे।

हंसल मेहता के लिए नुसरत के साथ काम करने का पहला मौका है। वह नुसरत के बारे में कहते हैं, "मैं नुसरत के काम को देखता रहा हूँ। मुझे नुसरत पर पूरा भरोसा है।  वह मेरे विश्वास में खरा उतरेंगी।"

हंसल मेहता और राजकुमार राव की जोड़ी गंभीर विषय पर फिल्मों में बढ़िया काम कर जाती है। क्या यह जोड़ी कॉमेडी के रंग जमा सकेगी ?

राजकुमार राव ने बहन होगी तेरी, बरेली की बर्फी और  फन्ने खान जैसी कॉमेडी फिल्मे की हैं। लेकिन, यह फ़िल्में इस प्रकार की फ़िल्में लिखने और निर्देशित करने में माहिर फिल्मकारों की थी। 

क्या गंभीर और रियल लाइफ फिल्मों में दस साल से विचरते रहे हंसल मेहता कोई बढ़िया कॉमेडी क्रिएट कर सके होंगे ?

हंसल मेहता कहते हैं, "यह मेरी खालिस कॉमेडी फिल्म है।  यह एक प्रकार से मेरा फिर से डेब्यू है।"

तुर्रम खान के लिए अजय देवगन और लव रंजन ने निर्माता के रूप में हाथ मिलाया है।



Friday, 30 March 2018

टर्निंग पॉइंट है ओमर्टा का दूसरा पोस्टर

हर गुजरते दिन के साथ निर्देशक हंसल मेहता, नए पोस्टरों के ज़रिये अपनी फिल्म ओमर्टा की नई परतों को सामने ला रहे हैं। आपने पहले पोस्टर में देखा कि राजकुमार राव एक खतरनाक ब्रिटिश मूल के पाकिस्तानी आतंकवादी उमर सईद शेख के रूप में प्रार्थना कर रहे हैं। ओमर्टा का दूसरा पोस्टर दिखाता है कि दाढ़ी वाले और पश्चातापविहीन  खौफनाक राजकुमार राव को पुलिस वैन में ले जाया जा रहा है। यह गिरफ्तारी चार विदेशी पर्यटकों के अपहरण या वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर डैनियल पर्ल की क्रूर हत्या के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा की गई है या नहीं, ये हम फिल्म देखने के बाद ही जान पाएंगे। पोस्टर में इस खौफनाक आतंकी (राजकुमार राव) को मुस्कराते हुए देखा जा सकता है।  राजकुमार राव कहते है कि एक अभिनेता के रूप में यह मेरा पहला एंटी-हीरो रोल है। किसी दूसरे इंसान से बिना पश्चाताप के नफरत करने की भारी कीमत चुकानी पड़ती है। इस चरित्र को निभाने में मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी।" ओमर्टा वर्तमान समय के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक की भयानक वास्तविक कहानी है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान को रिक्रिएट करते हुए, लंदन और भारत के ओरोजिनल लोकेशन पर शूट ओमर्टा पाकिस्तान प्रायोजित आतंक के असली और वर्तमान खतरे को उजागर करती है। ९/११ हमला, मुंबई आतंकवादी हमला, अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की क्रूर हत्या सहित हाल के कुछ सबसे ख़तरनाक आतंकवादी हमलों के ईर्द-गिर्द बनी यह फिल्म एक दुष्ट (एविल) मन की यात्रा की कहानी कहती है। इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल २०१७ में बेहतरीन समीक्षा मिली। इसके बाद, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मुंबई फिल्म फेस्टिवल २०१७ में समापन फिल्म के तौर पर इसकी स्क्रीनिंग हुई। स्विस एंटरटेनमेंट और कर्मा मीडिया की प्रस्तुति, नाहिद खान द्वारा निर्मित और हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, ओमर्टा में मुख्य भूमिका राजकुमार राव ने निभाई है।  यह फिल्म २० अप्रैल को रिलीज हो रही है। 


फिल्म ही फिल्म : गोविंदा के साथ वरुण शर्मा की फ्राई डे ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें