Friday, 10 February 2017

जग्गा जासूस में क्यों हैं २९ गाने ?

अनुराग बासु की ७ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही फिल्म जग्गा जासूस एक किशोर जासूस की कहानी है, जो अपनी एक दोस्त के साथ अपने रहस्यमय ढंग से गायब हुए अपने पिता की खोज में निकला है।  अनुराग बासु निर्देशित इस फिल्म में अनुराग के ख़ास संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ही फिल्म का संगीत देने के साथ साथ बैकग्राउंड म्यूजिक भी दे रहे हैं।  प्रीतम चक्रवर्ती कहते हैं, "यह फिल्म मेरे लिए सबसे डिफिकल्ट फिल्म थी ?" पिछले कुछ समय से खबर आ रही थी कि जग्गा जासूस एक म्यूजिकल फिल्म है।  इसमे गीतों की भरमार होगी।  फिल्म में २० गीत होने की भी खबर थी।  क्या इसलिए जग्गा जासूस प्रीतम चक्रवर्ती की सबसे डिफिकल्ट फिल्म है? एक संगीतकार के लिए दर्जनों गीतों की रचना करना इतना कठिन नहीं होता।  परंतु यह उस समय कठिन हो जाता है, जब फिल्म का नायक हकला हो।  जी हाँ, जग्गा जासूस के रणबीर कपुर पूरी फिल्म में अपने संवाद हकलाते बोलते नज़र आएंगे। फिल्म में रणबीर कपूर का रोमांस कैटरीना कैफ भी है।  क्या रणबीर उनसे प्रेम निवेदन भी हकलाते हुए करते दिखेंगे ? नहीं।  अनुराग बासु ने इसका ख़ास ख्याल रखा है।  जग्गा जासूस प्रेम जैसे इमोशन व्यक्त करते समय हकलाता नहीं।  क्योंकि, ऐसे समय में वह गाने लगता है।  रणबीर कपूर ने अपने तमाम इमोशनल संवाद गा कर ही बोले हैं।  इसका मतलब यह हुआ कि जग्गा जासूस में हॉलीवुड की ऑस्कर में सबसे ज़्यादा १४ नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म ला ला लैंड की तरह गीत होंगे, जो कहानी के फ्लो को रोकते नहीं, बढ़ाते हैं।  इस के लिए प्रीतम चक्रवर्ती को कुल २९ गीत तैयार करने पड़े। शायद इसीलिए, प्रीतम के लिए जग्गा जासूस का साउंडट्रैक डिफिकल्ट काम साबित हुआ।

No comments: