एक्शन फिल्म 'मर्दानी' (२०१४) में एक पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार करने के बाद रानी मुख़र्जी ने मातृत्व के लिए फिल्मों से अवकाश ले लिया था। लेकिन अब वह बिलकुल तैयार हैं। वह यशराज फिल्म्स की फिल्म हिचकी से अपनी वापसी करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा करेंगे। हिचकी मनीष शर्मा की बतौर फिल्म निर्माता तीसरी फिल्म होगी। यह फिल्म एक ऎसी औरत की कहानी है, जो अपनी कमज़ोरी को अपनी ताकत बनाती है। अपनी इस भूमिका के बारे में रानी मुख़र्जी कहती हैं, "मैं ऎसी किसी स्क्रिप्ट की तलाश में थी जो मुझे चुनौतीपूर्ण और उत्तेजक लगे। हिचकी ऎसी ही फिल्म है। हम सभी की कोई न कोई कमज़ोरी होती है। यह कमज़ोरी शारीरिक भी हो सकती है। यह कमज़ोरी हमें पीछे खींच सकती है। लेकिन, अगर हम इसे अपनी ताकत बना ले तो हम कुछ भी कर सकते हैं। हिचकी का यही सकारात्मक आधार है। इसीलिए मैंने इसे करने का निर्णय लिया।" हिचकी के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा निर्माता करण जौहर की फिल्म वी आर फॅमिली में रानी मुख़र्जी की कजिन काजोल को डायरेक्ट कर चुके हैं। यशराज बैनर के लिए सिद्धार्थ की पहली फिल्म है हिचकी। इस फिल्म की दूसरी कास्ट का ऐलान जल्द किया जायेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 27 February 2017
रानी मुख़र्जी की 'हिचकी'
Labels:
Rani Mukherjee,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment