एक तरफ, जहाँ वार्नर ब्रदर्स की एनीमेशन एक्शन एडवेंचर फिल्म द लीगो बैटमैन मूवी इस हफ्ते (१० फरवरी को) रिलीज़ हो रही है, ठीक उसी समय सिनेमाघरों में वार्नर एनीमेशन ग्रुप छह निन्जा योद्धाओं पर एनीमेशन फिल्म द लीगो निन्जागो मूवी का ट्रेलर रिलीज़ किया जा रहा था। यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है। फिल्म के छह निंजाओं को अपने आइलैंड निन्जागो को बचाना है। फिल्म में सेंसेई वु, कोको, लॉयड, गारमेड़ों, काई, न्या, जेन, जे और कोल के एनीमेशन करैक्टर हैं, जिन्हें जैकी चैन, ओलिविया मान, डेव फ्रांको, जस्टिन थेरॉक्स, माइकल पेना, एब्बी जेकॉब्सन, जॉच वुड्स, कुमैल नानजिआनी और फ्रेड अर्मिसेन ने आवाज़ें दी हैं। सेंसेई वु छह निंजाओं का मास्टर और गुरु है। गारमेड़ों एक ईविल करैक्टर है, जिससे निन्जागो आइलैंड की रक्षा की जानी है। इन निंजाओं के पास वरदान से प्राप्त शक्तियां हैं। इस शक्तियों के सहारे यह निन्जा रात में महान योद्धा बन कर अपनी ताकतवर गाड़ियों के साथ दुश्मनों और राक्षसों पर हमला करते हैं। दिन में वह पढ़ाई से डराने वाले सामान्य से स्कूली छात्र बन जाते हैं । इस फिल्म को तीन डायरेक्टरो चार्ली बीन (ट्रॉन: अपराइजिंग, रोबोटबॉय), पॉल फिशर और बॉब लोगन (मीटबॉल्स ४) ने निर्देशित किया है। द लीगो निन्जागो मूवी २५ सितम्बर को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 22 February 2017
लीगो बैटमैन के सामने लीगो निंजागो
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment