Monday, 13 February 2017

पहलवान के बाद अंतरिक्ष यात्री बनेंगे आमिर खान

सिद्धार्थ रॉय कपूर से बात बन गई तो अभिनेता आमिर खान, रियल लाइफ करैक्टर महावीर फोगाट को सिल्वर स्क्रीन पर करने के बाद एक अन्य रियल लाइफ करैक्टर अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा को भी सेलुलाइड पर उतारेंगे।  १९८२ में, इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (इसरो) और सोवियत इंटरकॉसमॉस के संयुक्त स्पेस कार्यक्रम के तहत इंडियन एयर फाॅर्स के पायलट राकेश शर्मा अंतरिक्ष में भेजे गए थे ।  तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के साथ बातचीत के दौरान अंतरिक्ष से भारत कैसा लगता है पूछे जाने पर राकेश शर्मा का यह कहना कि सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा यादगार बन गया था।  निर्माता आदित्य रॉय कपूर अपने नए बनाये गए बैनर रॉय कपूर फिल्म्स के तहत राकेश शर्मा पर फिल्म का निर्माण करेंगे।  इस फिल्म की स्क्रिप्ट आमिर खान को उपलब्ध करा दी गई है।  इस फिल्म के निर्देशक महेश मथाई होंगे।  महेश मथाई ने १९९९ में फिल्म भोपाल एक्सप्रेस का निर्देशन किया था।  फिल्म के सह निर्माता आमिर खान भी होंगे।  इस फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है।  लेकिन अपुष्ट खबरें हैं कि फिल्म का टाइटल सैलूट  रखा जा सकता है।  

No comments: