हांल ही में अमेज़ॉन स्टूडियोज ने डेविड ग्रान के बेस्टसेलर उपन्यास द लॉस्ट सिटी ऑफ़ जेड के पटकथा रूपांतरण फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज़ किया। यह फिल्म कहानी है ब्रिटिश अन्वेषक पर्सी फॉसेट की, जो बीसवी सदी की शुरुआत में अमेज़ॉन के जंगलों में कई सभ्यताओं के गुम होने के सबूत पाता है। यह सभ्यता काफी उन्नत थी। साथी वैज्ञानिक उसका मज़ाक उड़ाते हैं कि वह जंगली सभ्यता को उन्नत बता रहा है। लेकिन, वह धुन का पक्का है। इसमे उसके साथ हैं उसकी पत्नी, बेटा और उसका सहयोगी। वह उनके साथ उन्नत सभ्यता की खोज में जंगल जाता रहता है। परंतु, वह १९२५ में अपने बेटे के साथ अमेज़ॉन के जंगल में लापता हो जाता है। इस कहानी पर फिल्म बनाने का सिलसिला कई सालों से चल रहा था। पहले फिल्म के साथ ब्राड पिट और बेनेडिक्ट कम्बरबैच भी जुड़े हुए थे। लेकिन बाद में सिर्फ ब्राड पिट रह गए, बतौर कार्यकारी निर्माता। इस फिल्म का निर्देशन जेम्स ग्रे कर रहे हैं। फिल्म में पर्सी फॉसेट का किरदार चार्ली हुन्नम, फॉसेट की पत्नी का किरदार सिएना मिलर, पुत्र की भूमिका टॉम हॉलैंड और सहयोगी की भूमिका में रॉबर्ट पैटिंसन हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 8 February 2017
द लॉस्ट सिटी ऑफ़ जेड : उस शहर में खो गए बाप-बेटे
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment