हॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरीज के अभिनेता बिल पैक्सटन का आज निधन हो गया। हाल ही में उनकी सर्जरी हुई थी। उसमे कुछ गड़बड़ी के कारण उनका निधन हो गया। बिल ने अपना करियर हॉलीवुड फिल्मों में आर्ट डिपार्टमेंट से शुरू किया था। इसके बाद वह चालीस साल तक बतौर अभिनेता और फिल्म निर्माता छाये रहे। उनकी यादगार फिल्मों में एलियन (१९८६), अपोलो १३ (१९९५), ट्विस्टर (१९९६) और टाइटैनिक (१९९७) थी। एचबीओ पर ड्रामा सीरीज बिग लव के पाँचों सीजन (२००६ से २०११) में अभिनय किया। ऐतिहासिक मिनी सीरीज हैटफ़ील्ड्स एंड मकॉय (२०१२) उन्हें एमी नॉमिनेशन भी मिला। उनकी अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में एज ऑफ़ टुमारो, नाईटक्रॉलर, द कॉलोनी वर्टीकल लिमिट के नाम शामिल हैं। उन्होंने कुल ९७ फिल्मों एवं टीवी सीरीज में अभिनय किया। २८ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही विज्ञानं फंतासी सीरीज द सर्किल में बिल ने एमा वाटसन के पिता की भूमिका की है। मृत्यु के समय वह ६१ साल के थे। श्रद्धांजलि।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 26 February 2017
हॉलीवुड अभिनेता बिल पैक्सटन का निधन
Labels:
Hollywood,
श्रद्धांजलि,
हॉलीवुड

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment