डिवेर्जेंट सीरीज की तीसरी फिल्म अलीजंट के डोमेस्टि क बॉक्स ऑफिस पर ६६ मिलियन डॉलर के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लायंसगेट ने पिछले साल जुलाई में ऐलान किया था कि वह अपनी पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार चौथी फिल्म बनाने के बजाय इसे टीवी मूवी के तौर पर बनाएंगे। इस योजना के अनुसार टेलीविज़न के लिए स्पिन-ऑफ भी बनाया जाना था। लायंसगेट के इस ऐलान ने डिवेर्जेंट सीरीज के एक्टरों को काफी निराश किया था। कुछ ने इसे व्यक्त भी किया था। फिल्म में अबनेगशन यानि सेल्फलेस फक्शन में जन्मी बीट्रिस प्रायर का किरदार करने वाली अभिनेत्री शैलिने वुडले ने यह साफ़ कर दिया है कि वह इस फ्रैंचाइज़ी की टीवी फिल्म में काम करने नहीं जा रही। एक इंटरव्यू में वुडले ने साफ़ कहा, "नहीं, मैं टेलीविज़न के लिए शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही।" ज़ाहिर है कि डिवेर्जेंट फ्रैंचाइज़ी का टीवी फॉर्मेट में आना किसी रचनात्मक उद्देश्य से नहीं बल्कि आर्थिक कारणों से लिया गया निर्णय है। दरअसल, डिवेर्जेंट फ्रैंचाइज़ी को कभी भी हंगर गेम्स मूवीज जैसी लोकप्रियता नहीं मिल सकी। ऐसे में तीसरी फिल्म की असफलता ने सीरीज को अपना चेहरा बदलने के लिए मज़बूर कर दिया। लेखिका वेरोनिका रॉथ के उपन्यास पर बनाई गई सीरीज की फिल्मों के लिए बुरी खबर यह थी कि रॉथ ने अपने आखिरी उपन्यास का क्लाइमेक्स काफी लंबा और घटनाओं भरा रखा था। ऐसे क्लाइमेक्स हॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों को रास नहीं आते।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 18 February 2017
शैलिने वुडले नहीं बनेंगी टीवी पर डिवेर्जेंट की प्रायर
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment