Wednesday, 8 February 2017

पेरिस में शूट होगी मिशन: इम्पॉसिबल ६

मशहूर स्पाई सीरीज मिशन: इम्पॉसिबल के छठे भाग की इन गर्मियों में पेरिस में शुरू हो जायेगी। वैसे अभी इस फिल्म के टाइटल को अंतिम रूप से तय नहीं किया गया है। पैरामाउंट पिक्चर्स की योजना इस फिल्म को २०१८ में रिलीज़ करने की है।  इस फिल्म में छठी बार सीरीज के जासूस ईथन हंट का किरदार टॉम क्रूज़ कर रहे होंगे।  २१ साल पहले मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज की पहली फिल्म मिशन:इम्पॉसिबल २२ मई १९९६ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में पहली बार ३४ साल के टॉम क्रूज़ ने मिशन इम्पॉसिबल फाॅर्स के एजेंट ईथन हंट का किरदार किया था।  तबसे इस फिल्म के पांच भाग बन चुके हैं।   मिशन इम्पॉसिबल फिल्मों के निर्माण में ६५० मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं।  वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मिशन इम्पॉसिबल फिमेन २.७७ बिलियन डॉलर का ग्रॉस कर चुकी है।  यह फिल्म सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली १८ वी फिल्म बन चुकी  है। फिल्म की ख़ास बात यह है कि फिल्म में टॉम क्रूज़ के अलावा विंग रह्मस ही ऐसे अभिनेता हैं, जो पांचो मिशन इम्पॉसिबल फिल्मों में नज़र आये।  छठी फिल्म में भी वह लूथर स्टिकवैल के किरदार में नज़र आएंगे।  इन दोनों के अलावा फिल्म में सिमोन पेग (बेंजी डन) तीसरी बार सीरीज में दिखाई देंगी।  फिल्म में रेबेका फर्गुसन  दूसरी बार इस्ला फॉस्ट के किरदार कर रही होंगी। मिशन: इम्पॉसिबल फिल्मों की खासियत यह रही है कि इन पांच फिल्मों को अलग अलग पांच डायरेक्टरो ने निर्देशित किया है।  मिशन: इम्पॉसिबल (१९९६) को ब्रायन डी पाल्मा, मिशन इम्पॉसिबल २ (२०००) को जॉन वू,  मिशन  इम्पॉसिबल ३ एईई(२०००) को जे जे अब्राम्स, मिशन इम्पॉसिबल :घोस्ट प्रोटोकोल को ब्राड बर्ड ने और मिशन इम्पॉसिबल: रोग नेशन (२०१५) को क्रिस्टोफर मैकक़्वैरी ने किया था।  परंतु टॉम क्रूज़ से अच्छे तालमेल के कारण क्रिस्टोफर को ही छठे मिशन इम्पॉसिबल का निर्देशन करने का मौक़ा मिला है।

No comments: