Saturday, 6 April 2019

English Medium की समस्या बताएँगे Irrfan Khan ?



कैंसर से सफलतापूर्वक जंग करने के बाद Bollywood/Hollywood actor इरफ़ान खान (Irrfan Khan) बॉलीवुड फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हैं।

२०१७ में रिलीज़ उनकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म हिंदी मीडियम (Hindi Medium) की सीक्वल फिल्म का टाइटल बदल कर इंग्लिश मीडियम (English Medium) हो चुका है।

हिंदी मीडियम में, अपनी बेटी को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने के लिए गरीब होने का नाटक करने वाले इरफ़ान खान फिल्म इंग्लिश मीडियम (English Medium) में इंग्लिश मीडियम की वकालत ही करेंगे। इस फिल्म की पृष्ठभूमि में अमेरिका होगा। फिल्म में हिंदी मीडियम के छात्रों को अमेरिकी स्कूलों की इंग्लिश में आ रही दिक्कतों का हास्यपूर्ण चित्रण किया जाएगा।

लेकिन, यह फिल्म भारतीय छात्रों तक ही सीमित नहीं होगी।  दूसरे देशों के छात्रों की कठिनाइयों का भी फिल्म में ज़िक्र होगा।

फिल्म हिंदी मीडियम (Hindi Medium) का निर्देशन साकेत चौधरी (Saket Chaudhary) ने किया था।  मगर, फिल्म English Medium के निर्देशक साकेत चौधरी नहीं होंगे। खबरों की माने तो इंग्लिश मीडियम को तिग्मांशु धुलिया (Tigmanshu Dhulia) निर्देशित करेंगे। तिग्मांशु धुलिया ने इरफ़ान खान (Irrfan Khan) के साथ पान सिंह तोमर और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स  का निर्देशन किया था।

इरफ़ान खान के ईलाज के लिए यूके जाने के दौरान उनकी दो हिंदी फ़िल्में  ब्लैकमेल (Blackmail) और कारवां (Karawan) रिलीज़ हुई थी।

तिग्मांशु धुलिया (Tigmanshu Dhulia) की पिछली  फिल्म मिलन टॉकीज (Milan Talkies) बुरी तरह से असफल हुई थी।  


भूत पकड़ेंगे भूत पुलिस के Saif Ali Khan - क्लिक करें 

No comments: