Tuesday 4 September 2018

ऊधम सिंह बन कर वापसी करेंगे इरफ़ान खान

लंदन में, न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज़ करा रहे इरफ़ान खान के बारे में खुशखबरी है कि वह अब अपने रोग से उबर चुके हैं। जल्द ही, उनकी हिंदुस्तान वापसी भी हो जाएगी।

लेकिन, खबर यह भी है कि उनकी वापसी लम्बे समय तक आराम करने के लिए नहीं होगी। बल्कि, वह फिल्मों में काम की शुरुआत भी कर देंगे।

उनकी, ईलाज के बाद की वापसी फिल्म विशाल भारद्वाज की महिला गैंगस्टर ड्रामा फिल्म नहीं होगी, जिसमे वह गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की भूमिका कर रहे थे।

बल्कि, उनकी वापसी फिल्म शूजित सरकार की बायोपिक फिल्म होगी।

शूजित सरकार ने, इरफ़ान खान के साथ फिक्शन फिल्म पीकू (२०१५) में काम किया था।  इस फिल्म में, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण बाप- बेटी की भूमिका में थे।

अब शूजित सरकार की फिल्म स्वतंत्रता संग्राम के एक सेनानी ऊधम सिंह पर है।

ऊधम सिंह ने, पंजाब में, १९१९ में, जालियांवाल बाग़ में १८०० निहत्थे भारतीयों की हत्या करने वाले, पंजाब के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर की १९४० में लंदन में हत्या कर दी थी। इस जुर्म में ऊधम सिंह को फौरी सुनवाई के बाद फांसी दे दी गई थी।

शूजित सरकार की फिल्म इन्ही शहीद ऊधम सिंह पर है। इस भूमिका को ही इरफ़ान खान करेंगे। 

पहले यह खबर थी कि शूजित सरकार के ऊधम सिंह अभिनेता रणबीर कपूर बनेंगे। लेकिन, खुद शूजित ने इसका खंडन कर दिया था । 

बाटला हाउस में भी मृणाल ठाकुर ?-  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment