Tuesday, 14 August 2018

इरफ़ान खान की फिल्म ब्लैकमेल सोनी मैक्स पर

किसी इंसान में हमेशा स्याह या सफ़ेद नहीं रहता।  हर इंसान में बुराइयां या अच्छाइयां मौजूद होती हैं।

इस बात को निर्देशक अभिनय देव ने इरफ़ान खान और कीर्ति कुल्हाड़ी के माध्यम से फिल्म ब्लैकमेल में दिखाया था।

अभिनय देव की फिल्मों की खासियत असामान्य कहानियां होती हैं।  ब्लैकमेल भी ऐसी ही एक असामान्य कहानी है।

इरफ़ान खान, कृति कुल्हाड़ी, अरुणोदय सिंह और ओमी वैद्य के शानदार अभिनय से सजी इस फिल्म को जितना समीक्षकों ने सराहा, इसे उतनी ही सफलता बॉक्स ऑफिस पर भी मिली ।

देव एक माध्यम वर्गीय तबके से ताल्लुक रखता है । वह ऐसी नौकरी कर रहा है, जिसमे उसका कोई भविष्य नहीं । वह शादीशुदा है, लेकिन उनके बीच कोई रोमांस नहीं । उसकी दिनचर्या बिलकुल नीरस हो गई है । वह थकाहारा घर वापस आता है तो उसका पाला उदासीन बीवी रीना (कृति कुल्हाड़ी) से होता है ।

एक दिन वह, पत्नी को सरप्राइज करने की सोचता है । वह घर वापस आकर खुद सरप्राइज हो जाता है, जब पत्नी को अपने प्रेमी के साथ अपने बेडरूम में पाता है । यह देख कर वह पारंपरिक पतियों की तरह प्रतिक्रिया नहीं देता । वह अपनी पत्नी को ब्लैकमेल करने का निर्णय लेता है ।

अब होता यह है कि ब्लैकमैलिंग का यह सिलसिला लम्बा चल निकलता है, क्योंकि, वह एक दिन अपने दोस्त को इस ब्लैकमेलिंग के बार में बता देता है ।

इरफ़ान खान की इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर, १८ अगस्त को सोनी मैक्स पर रात ८ बजे से होने जा रहा है । 



क्या बॉलीवुड के लिए फार्मूला है मुल्क की बात ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: