Tuesday, 3 April 2018

दो फ़िल्में दो देश... इरफ़ान खान का इम्तिहान !

इरफ़ान अपनी खान, आजकल, अपनी बीमारी का इलाज करने के लिए विदेश में हैं। लेकिन उनकी नामौजूदगी में भी उनकी फ़िल्में देश-विदेश में रिलीज़ हो रही है। दिलचस्प बात यह है कि इस हफ्ते दो दिन के अंतराल में उनकी दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। यह फ़िल्में दो देशों में रिलीज़ होंगी। इस शुक्रवार, हिन्दुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर निर्देशक अभिनय देव की ब्लैक कॉमेडी फिल्म ब्लैकमेल रिलीज़ हो रही है। लेकिन, इससे दो दिन पहले ४ अप्रैल को चीन में, उन्हें पिछले साल अवार्ड जितवाने वाली फिल्म हिंदी मीडियम रिलीज़ हो जाएगी। ब्लैकमेल के निर्देशक अभिनय देव ने डेल्ही बेली जैसी फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म डेल्ही बेली को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी। इसलिए उम्मीद की जाती है कि ब्लैकमेल दर्शकों को आकर्षित कर पाने में कामयाब होगी। लेकिन, निगाहें होंगे चीन में रिलीज़ हो रही हिंदी मीडियम पर। चीन में आम आदमी की कहानी वाली फिल्मों को पसंद किया जाता है. दंगल के बाद इसी साल रिलीज़ आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार और बजरंगी भाईजान इसका प्रमाण है। क्या आम आदमी की समस्या वाली फिल्म हिंदी मीडियम को भी चीनी दर्शक पसंद करेंगे ? अगर देश में ब्लैकमेल और चीन में हिंदी मीडियम सफल हो गई तो समझ लीजिये कि इरफ़ान खान दोहरी परीक्षा में अव्वल नंबर से पास हो गए।  


जब इक्यावन के सेट पर प्राची पर किया  कुत्ते ने हमला  ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: