वरिष्ठ फिल्म अभिनेता टॉम आल्टर का स्किन कैंसर की वजह से पिछले
साल २९ सितम्बर को देहांत हो गया था।
जीवन के आखिरी समय में टॉम आल्टर सक्रिय थे।
वह एक सीरियल
रिश्तों का चक्रव्यूह और फिल्म हमारी पलटन में अभिनय कर रहे थे।
रिश्तों का
चक्रव्यूह तो ख़त्म हो चुका है। लेकिन, टॉम आल्टर की आखिरी फिल्म हमारी पलटन २७
अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।
इस फिल्म के लेखक निर्देशक जैनेन्द्र जिज्ञाशु हैं।
टॉम आल्टर इस फिल्म की थीम से काफी प्रभावित हुए थे।
आम तौर पर, फिल्मों में गोरा
साहब की भूमिका करने वाले टॉम आल्टर की हमारी पलटन फिल्म में केन्द्रीय भूमिका है।
फिल्म की कहानी टॉम आल्टर के इर्दगिर्द घूमती है।
हालाँकि, यह फिल्म दो भिन्न
पृष्ठभूमि वाले बच्चों की है, जो खेल के कारण एक दूसरे के नज़दीक आते हैं।
उन्हें
इसके लिए एक सेवानिवृत प्रोफेसर प्रेरित और उत्साहित करता रहता है।
इसी प्रोफेसर
की भूमिका में टॉम आल्टर नज़र आयेंगे।
हमारी पलटन के दर्शकों को टॉम आल्टर का
शानदार अभिनय देखने को मिलेगा।
यह फिल्म पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूक करने के लिए
प्राकृतिक स्त्रोतों से भी परिचय कराने वाली है।
टॉम आल्टर के अलावा इस फिल्म के प्रतिभाशाली बच्चे भी अपना प्रभाव जमा पाने में
कामयाब होंगे।
कविता अग्रवाल के लिए नुसरत भरुचा का कैटवाक - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment