सबसे ऊपर एल कुरेपो, वेट्टा (बाएं) और द वैनिश (दायें) |
जीतू जोसफ से हिंदी दर्शक, अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से याद कर सकते हैं, जिसके मूल संस्करण मलयालम दृश्यम का निर्देशन किया था।
इस हिंदी फिल्म में पहली बार, इमरान हाश्मी और ऋषि कपूर साथ नज़र आएंगे ।
जीतू की यह फिल्म एक स्पेनिश फिल्म एल कुरेपो (२०१२) की रीमेक है।
फिल्म एल कुरेपो की कहानी एक पुलिस अफसर की है, जिसे उस मृत महिला शरीर की तलाश है, जो एक मुर्दाघर से यकायक लापता हो गई है।
इस खोज के दौरान, उस अफसर को उस औरत की पृष्ठभूमि और उसकी ह्त्या के कारणों का पता चलता है।
इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को अंगेज़ी भाषा में द बॉडी टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया।
फिल्म को समीक्षकों की प्रशंसा मिली।
द बॉडी पर कोरियाई फिल्म द वैनिशड (२०१८) का निर्माण हुआ।
एल कुरेपो को, भारत में पहली बार रीमेक नहीं किया जा रहा। इस स्पेनिश फिल्म पर राजेश पिल्लई ने मलायलम फिल्म वेट्टा (२०१६) का निर्माण किया था।
इस फिल्म को तमिल, कन्नड़ और तेलुगु में भी ओरू मेलिया कोडु/ गेम/ नोटकू पोटू टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया।
जीतू जोसफ की फिल्म शूटिंग, मई में शुरू हो कर ४५ दिनों तक लगातार चलती रहेगी।
ऋषि कपूर की अमिताभ बच्चन के साथ हिंदी फिल्म १०२ नॉट आउट ४ मई को रिलीज़ हो रही है।
फिल्म फ्रंट पर इमरान हाश्मी का कुछ अच्छा नहीं चल रहा। उनकी पिछली फिल्म, अजय देवगन के साथ बादशाओ फ्लॉप हुई थी। उनकी थ्रिलर फिल्म कैप्टेन नवाब का अब तक कोई अतापता नहीं है।
No comments:
Post a Comment