हिंदी फिल्मों के संवाद लेखक और पटकथाकार आदित्य धर की बतौर
निर्देशक पहली फिल्म उरी एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में विक्की कौशल की मुख्य भूमिका
है। विक्की कौशल ने, मेघना
गुलजार की फिल्म राज़ी में, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले पाक सैन्य अधिकारी की भूमिका की है। दिलचस्प इत्तफ़ाक़ है कि राज़ी
की तरह उरी भी पाकिस्तान की दग़ाबाज़ी पर फिल्म है। परन्तु, सितम्बर
२०१६ में उरी में भारतीय सेना के कैंप पर आतंकी हमले पर आधारित फिल्म उरी में
विक्की कौशल ने अभिनेत्री यामी गौतम के साथ भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी के अधिकारी की
भूमिका की है। यामी गौतम ने अभी तक किसी
फिल्म में इस प्रकार की भूमिका नहीं की है। अपनी भूमिका को लेकर यामी गौतम कहती
हैं, "मेरी यह भूमिका भारतीय महिलाओं के साहस
और शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है।"यामी
गौतम को पिछले साल रिलीज़, हृथिक रोशन के साथ फिल्म काबिल
से बहुत तारीफे मिली थी। इस समय वह हिंदी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के अलावा
दक्षिण की फिल्मों में व्यस्त हैं।
नीतिन देसाई बनाएंगे पानीपत का शनिवारवाड़ा - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment