काजोल के साथ रिद्धि सेन |
रिद्धि सेन, अभी सिर्फ १९ साल के हैं । लेकिन, एक
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार उनके नाम है ।
वह, ६५वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की जूरी
द्वारा, फिल्म नगर कीर्तन में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने गए हैं ।
अब १९ साल के रिद्धि सेन, ४३ साल की
काजोल के बेटे बनने जा रहे हैं ।
"प्रदीप सरकार की फिल्म एला, एक तलाक़शुदा
औरत की कहानी है, जिसने अपने बेटे को अपने दम पर पाला है । वह गायिका बनना चाहती है ।
लेकिन, गृहस्थी के चक्कर में ऐसा नहीं कर पाती ।"
रिद्धि सेन ने फिल्म में काजोल के बेटे की
भूमिका की है ।
रिद्धि ने छोटी उम्र से ही थिएटर करना
शुरू कर दिया था ।
रिद्धि सेन को पहली फिल्म पार्च्ड अजय
देवगन के ही कारण मिली । क्योंकि, वह फिल्म के निर्माता थे ।
रिद्धि सेन ने, कहानी, भूमि, चौरंगा और
ओपन टी बॉयोस्कोप जैसी हिंदी और बांगला फ़िल्में की हैं ।
रिद्धि सेन को, राष्ट्रीय
फिल्म पुरस्कार मिलने से खुश काजोल ने ट्वीट किया, “फिल्म एला में मेरे आभासी दुनिया के बेटे
ने बंगाली फिल्म नगर कीर्तन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है । बहुत बढ़िया
रिधि सेन !”
एला के निर्माता अजय देवगन और जयंतीलाल
गाडा (पेन इंडिया लिमिटेड) है ।
मिशा सफी ने कहा- अली ज़फर ने किया मेरा यौन शोषण !- पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment