इसी महीने, ४
अप्रैल को, फिल्म
निर्माता और अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने ट्विटर पेज पर परमाणु : अ स्टोरी ऑफ़
पोखरण का पोस्टर लांच करते हुए, ऐलान
किया था कि मिशन की अंतिम रूप से शुरुआत हो चुकी है। देश भक्ति और गौरव की थ्रिलिंग यात्रा ४ मई को
लांच होगी। इस पोस्टर से साफ़ था कि जॉन
अब्राहम अकेले निकल पड़े हैं। उनके इस
पोस्टर में फिल्म के दूसरे निर्माता ज़ी स्टूडियोज, कयता
प्रोडक्शंस और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के नाम नदारद थे। सिर्फ जॉन अब्राहम की फिल्म निर्माण कंपनी जेए
एंटरटेनमेंट का नाम ही पोस्टर पर था। इसके
साथ ही, जॉन
अब्राहम के खिलाफ प्रेरणा अरोड़ा ने मोर्चा खोल लिया। परमाणु के ट्रेलर को यूट्यूब से हटवा दिया
गया। जॉन
अब्राहम को कानूनी नोटिस दी गई। पुलिस
में रिपोर्ट लिखाने की भी खबर थी। लेकिन, अब
लगता है कि सब ठीक हो गया है। पिछले दिनों
यह खबर थी कि क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा और जेए एंटरटेनमेंट के जॉन अब्राहम के बीच
बातचीत हुई है। अब ऐसा लगता है कि प्रेरणा ने मामला सुलाता लिया है। वह केदारनाथ के अभिषेक कपूर के साथ भी जॉन
अब्राहम वाली स्थिति में फंसी थी। उनकी एक दूसरी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की
शूटिंग भी भुगतान न होने के कारण रोक दी
गई थी। प्रेरणा अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री में
अक्खड़ अभिनेत्री के तौर पर शुमार की जाने लगी थी।
ऐसे में प्रेरणा अरोड़ा के सामने
समझौते के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं था।
आज (२५ अप्रैल को) फिल्म परमाणु का नया पोस्टर रिलीज़ हुआ है। इस पोस्टर में, सभी
निर्माताओं के नाम शामिल है। यह पोस्टर
काफी प्रभावशाली लग रहा है। इस पोस्टर में
परमाणु बम को ले जाते ट्रक के साथ जॉन अब्राहम और डायना पेंटी के चरित्र सेना की
पोशाक में नज़र आ रहे हैं। अपने पेज में जॉन अब्राहम ऐलान करते हैं, "नुक्लेअर स्टेट बनने का रास्ता
चुनौतियों से भरा हुआ है। इतिहास बनाना कभी आसान भी नहीं होता।" यह पोस्टर
इस बात का ऐलान करता है कि परमाणु: अ
स्टोरी ऑफ़ पोखरण अब एक महीने बाद यानि २५ मई को रिलीज़ होगी।
व्हर्लपूल से पानीपत के मैदान तक कृति सेनन - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment