हॉलीवुड से खबर गर्मागर्म है कि लॉस एंजेल्स के स्टूडियो द एच
कलेक्टिव ने, रेवोलुशन
स्टूडियोज से हिट ट्रिपल एक्स फ्रैंचाइज़ी के अधिकार, फिल्म
के तमाम सितारों और निर्माता वन रेस फिल्म्स
सहित, खरीद
लिए हैं। हालाँकि, ट्रिपल एक्स की पहली तीन फिल्मों के अधिकार रेवोलुशन स्टूडियो
के पास ही रहेंगे। इस सौदे के बाद
स्टूडियो ने, चौथी ट्रिपल एक्स फिल्म का निर्माण भी शुरू कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन का जिम्मा पिछली ट्रिपल
एक्स फिल्म रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज के निर्देशक डीजे कारुसो को सौंपा गया है। इस फिल्म में जेंडर केज की भूमिका विन डीजल ही
करेंगे। इस साल दिसंबर से, निर्माता
जोए रॉथ, जेफ़ किरसचेंबौम, विन
डीजल, सामंथा
विन्सेंट और द एच कलेक्टिव की फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। ट्रिपल एक्स फ्रैंचाइज़ी की पिछली तीन फिल्मों
(एक्सएक्सएक्स, एक्सएक्सएक्स : स्टेट ऑफ़ द यूनियन और एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ़
जेंडर केज) को पूरी दुनिया में बहुत अच्छी सफलता मिली थी। इन तीन फिल्मों ने १
बिलियन डॉलर के आसपास का कारोबार किया है।
जैंडर केज को इसके निर्माता रिच विल्क्स ने दिलचस्प ढाला है। यह चरित्र स्पोर्ट्स का उत्साही रसिया, स्टन्टमैन
और विद्रोही प्रकृति का बनाया है, जिसे
उसकी मर्ज़ी के खिलाफ नेशनल एजेंसी ने अपना
एजेंट बना कर खतरनाक मिशन पर भेजना शुरू कर दिया है। पहली फिल्म एक्सएक्सएक्स
(२००२) में जेंडर केज सेंट्रल यूरोप में, ताक़तवर
रुसी आतंकियों को ख़त्म करने के लिए भेजा जाता
था। ट्रिपल एक्स सीरीज की दूसरी फिल्म
स्टेट ऑफ़ यूनियन (२००५) में विन डीजल का
जेंडर केज चरित्र नहीं था। उसकी जगह, आइस
क्यूब के डारियस स्टोन ने ले ली थी। जहाँ
तक विन डीजल की फिल्मों का सवाल है, हॉलीवुड
फिल्म के दर्शकों को विन डीजल नहीं, उनकी
आवाज़ सुनाई देगी। पिछले साल रिलीज़
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ में विन
डीजल ने फिल्म के करैक्टर ग्रूट को आवाज़ दी थी। २७ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही फिल्म अवेंजर्स
: इंफिनिटी वॉर में भी ग्रूट के होंठों से विन डीजल की आवाज़ निकलेगी। अगले साल रिलीज़ होने जा रही, अनाम
अवेंजर्स फिल्म में भी ग्रूट को विन डीजल ही देंगे।
जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम का नया पोस्टर - क्लिक करें
जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम का नया पोस्टर - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment