फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट की पोस्ट ग्रेजुएट रसिका
दुग्गल को अभिनय के क्षेत्र में कदम रखे १० साल हो गए हैं।
इस दौरान उन्होंने
फ़िल्में भी की, टीवी सीरियल भी और वेब सीरीज भी।
कोई दस फ़िल्में कर चुकी रसिका
दुग्गल की किसी एक यादगार फिल्म का नाम याद किया जाये तो वह फिल्म किस्सा है। लेकिन, यह भी पंजाबी फिल्म है।
हिंदी में रसिका की कोई ऐसी फिल्म नहीं, जिसे यादगार कहा जा सके।
यादगार किरदार तो रसिका ने टीवी और डिजिटल माध्यम पर किये है।
उन्हें देवदत्त
पटनायक के शो देवलोक की होस्ट के तौर पर पहचान मिली। हालाँकि, वह पाउडर
और किस्मत जैसे शो कर चुकी थी।
उन्हें निखिल अडवाणी की टीवी सीरीज पीओडब्लू : बंदी
युद्ध के में शोभा विक्रम सिंह की भूमिका से सराहा गया।
डिजिटल सीरीज में तो वह
काफी सफल साबित हुई।
वेब सीरीज परमानेंट रूममेट्स से उनका डिजिटल डेब्यू हुआ।
ह्युमरसली योर्स और साहिब बीवी एंड बिल में उनकी श्रीमती काव्या गोयल की भूमिका
काफी चर्चित हुई।
अब एक बार फिर वह चर्चा में हैं। लेकिन, उनकी यह चर्चा फिल्म के लिए है।
यह चर्चा नंदिता दास
की सादत हसन मंटो के जीवन पर फिल्म मंटो को लेकर है।
इस फिल्म में मंटो की भूमिका
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कर रहे हैं।
रसिका दुग्गल ने मंटो की बीवी साफिया की भूमिका
की है. इस फिल्म को विदेशी फेस्टिवल में काफी सराहना मिल रही है।
रसिका कहती हैं, “मुझे पेशेवर अभिनय के क्षेत्र मे दस साल हो
गए हैं। मैंने कई उतार चढाव देखे हैं। मैं अपने इन दस सालों को मंटो के कांन्स फिल्म फेस्टिवल में सिलेक्शन होने से सेलिब्रेट कर सकती हूँ। यह सम्मान मुझे खुद को ज्यादा अच्छी भूमिकाये करने के लिए प्रेरित करेगा।”
No comments:
Post a Comment