चीनी दर्शकों के लिए, भारत की फंतासी फिल्म बाहुबली २ द
कन्क्लूजन का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
इस ट्रेलर से चीनी दर्शकों को पता चलता है कि यह फिल्म ४ मई
को रिलीज़ होने जा रही है।
चीन में,
बाहुबली २ को सामान्य २डी और आईमैक्स में
रिलीज़ किया जायेगा।
इस प्रकार से,
बाहुबली २ पहली भारतीय फिल्म बन जाती है, जो चीनी बाज़ार में आईमैक्स में रिलीज़ हो रही है।
चीन की एक वेबसाइट
लिखती है, "बाहुबली
२, भारतीय किंवदंती है। यह एक राजकुमार की कहानी है, जो अपने पिता का बदला लेता है
और उसका सिंहासन फिर प्राप्त करता है। इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर एसएस
राजामौली को पांच साल का समय लगा। फिल्म के निर्माण में २५० करोड़
खर्च हुए। यह
फिल्म, भारत
की अब तक की सबसे महँगी फिल्म मानी जाती है।"
यह वेबसाइट थोड़ी तथ्यात्मक गलतियां भी करती नज़र आती है। यह कहती है कि इस सीरीज की पहली फिल्म
बाहुबली २ द बेगिनिंग थी। जबकि, पहली फिल्म का टाइटल बाहुबली द बेगिनिंग था।
वेबसाइट आगे कहती है, "पहली
फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ५००
करोड़ का कारोबार किया था। यह कारोबार भारतीय बॉक्स ऑफिस चार्ट के टॉप पर था।"
यहाँ बताते चलें कि बाहुबली द बेगिनिंग चीन के बाजार में २०१६
में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने चीनी मुद्रा में ७.४५ युआन या डॉलर में १.१८ मिलियन
डॉलर का कारोबार किया था।
अब देखते हैं बाहुबली : द कन्क्लूजन को चीनी दर्शकों का कैसा
रिस्पांस मिलता है!
योग मुद्रा में हैली बेरी - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment