अनिल कपूर के
बेटे हर्षवर्द्धन कपूर का, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्ज्या से डेब्यू
फ्लॉप साबित हुआ था।
सैयामी खेर के साथ फिल्म मिर्ज्या ७ अक्टूबर २०१६ को रिलीज़
हुई थी। इस फिल्म के बाद से जूनियर कपूर की कोई दूसरी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है।
उनकी फिल्म के नाम पर सिर्फ
विक्रमादित्य मोटवाने निर्देशित फिल्म भावेश जोशी की चर्चा ही होती रही है।
इस फिल्म
का, जब तक फिल्म बनती रही, कोई टाइटल फाइनल नहीं किया गया था।
अब जबकि, फिल्म की
रिलीज़ की तैयारी शुरू हो चुकी है, फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ टाइटल भावेश जोशी
सुपर हीरो के २५ मई को रिलीज़ किये जाने का भी ऐलान कर दिया गया है।
इस फिल्म में
हर्षवर्द्धन कपूर सुपर हीरो की भूमिका में है।
सुपर हीरो का नाम सुनते ही,
हर्षवर्द्धन के पिता अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया की याद आ जाती है, जिसमे वह
गायब हो कर देश विरोधियों का नाश करते हैं। शेखर कपूर की इस फिल्म को बड़ी सफलता
मिली थी।
लेकिन, भावेश जोशी किसी गैजेट को पहन कर सुपर हीरो बन जाने वाला किरदार
नहीं कर रहे। बेशक, वह फिल्म में बुरे लोगों के खिलाफ खड़े नज़र आयेंगे, लेकिन किसी
अनोखी शक्ति के कारण नहीं।
वह फिल्म में एक सजग नागरिक बने हैं, जो रातों को अपने
शहर की अपराधियों से रक्षा करता है। इसीलिए उसे सुपर हीरो कहा जाने लगता है।
हालाँकि,
फिल्म के आज जारी पोस्टर में हर्षवर्द्धन
नकाबपोश नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने ने उड़ान और
लूटेरा जैसी दी हैं।
अमेरिका से लौटी 'भारत' में प्रियंका चोपड़ा - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment