द इक्वलाइज़र
(२०१४) की फॉलोअप फिल्म द इक्वलाइज़र २ के ट्रेलर में डेंजेल वाशिंगटन फिर से रोबर्ट
मैककॉल की भूमिका कर रहे हैं।
इस फिल्म में मैककॉल के नए दुश्मन बन चुके हैं। उसे
इनसे पूरी ताक़त से मुकाबला करना होगा।
फिल्म में पेड्रो पास्कल मुख्य विलेन हैं।
मेलिसा लीओ और बिल पूलमैन पहली फिल्म की सुसान एंड ब्रायन प्लमर की भूमिकाओं को ही कर
रहे हैं। अलबत्ता, युवा टेरी की भूमिका करने वाले चोल मोरेत्ज़ की वापसी नहीं हो रही है।
पहली इक्वलाइज़र
की टीम इस दूसरी फिल्म में भी ली गई है।
फिल्म का निर्देशन एंटोनी फुकुआ ही कर रहे
हैं।
स्क्रिप्ट रिचर्ड वेंक ने लिखी है।
२०१४ में रिलीज़ द इक्वलाइज़र ने वर्ल्डवाइड
१९२.३ मिलियन का कारोबार किया था, जबकि इस फिल्म का बजट सिर्फ ५५ मिलियन ही था।
सोनी ने द इक्वलाइज़र २ के बजट के बारे में कुछ नहीं कहा है। लेकिन, यह स्टूडियो इस सीक्वल की
सफलता को लेकर मुतमईन है।
तभी तो सोनी ने इक्वलाइज़र २ की तारीख़ ३ अगस्त से बदल कर
२० जुलाई कर दी।
२० जुलाई को द इक्वलाइज़र २ का मुकाबला यूनिवर्सल म्यूजिक की मम्मा
मिया २: हियर वी गो अगेन से होगा।
इससे एक हफ्ता पहले सोनी एनीमेशन की फिल्म होटल
ट्रांस्ल्वानिया ३: समर वेकेशन और यूनिवर्सल की स्काईस्क्रेपर रिलीज़ हो रही है।
द
इक्वलाइज़र २ के अगले हफ्ते पैरामाउंट की मिशन: इम्पॉसिबल : फॉलआउट और वार्नर
ब्रोठेर्स की टीन टाइटन्स गो टू द मूवीज रिलीज़ हो रही हैं।
फिलहाल देखिये फिल्म का ट्रेलर।
डेडपूल २ में केबल से टकराएगा डेडपूल - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment