Wednesday, 18 April 2018

इस शुक्रवार न दास देव रिलीज़ होगी न ओमेर्ता

किसी हिन्दुस्तानी फिल्म का विदेश में प्रशंसा पत्र बटोरना एक बात होती है। मगर देश में ऐसी फिल्म का रिलीज़ हो पाना, एक बिलकुल अलग बात होती है। 
इस शुक्रवार यानि २० अप्रैल को हिन्दुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों ओमेर्ता और दास देव पर ख़ास निगाहें थी। 
ओमेर्ता का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। 
दास देव के राजनीतिक चरित्र को सुधीर मिश्र ने परदे पर उतारा है। 
ओमेर्ता एक अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी ओमर पर केन्द्रित है। 
दास देव, १०० साल पहले के देवदास का राजनीती संस्करण फिल्म है। 
बॉक्स ऑफिस पर दूसरी फिल्मों के साथ इन दोनों फिल्मों के टकराव को बड़ी दिलचस्पी से देखा जा रहा था। लेकिन, यह दोनों ही फ़िल्में अब रिलीज़ नहीं हो रही है। 
दास देव की रिलीज़ की तारीख़ एक बार फिर एक हफ्ता यानि २७ अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। अफवाह तो यह उड़ाई गई है कि ब्रिटिश आतंकी अहमद ओमर सईद शेख की आतंकी यात्रा पर इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है। इसलिए फिल्म २० अप्रैल को रिलीज़ नहीं हो रही। 
लेकिन, इस मुद्दे पर हमेशा मुखर रहने वाले हंसल मेहता कुछ नहीं बोल रहे, इसलिये ओमेर्ता के रिलीज़ न होने के पीछे मुद्दा कोई दूसरा ही लगता है।
फिलहाल, ओमेर्ता की रिलीज़ की तारीख़ तय नहीं है। 

अमायरा दस्तूर का स्विमिंग सूट शूट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: