भारत आने नेनु में महेश बाबू |
ऑस्ट्रेलिया में अभी तक, बढ़िया हिंदी
और पंजाबी फिल्मो का ही दबदबा हुआ करता था. लेकिन, अब तेलुगु
फिल्मों ने भी धमाल मचाना शुरू कर दिया है। हिंदुस्तान की ऑस्ट्रेलिया में बढ़िया
कमाई करने वाली टॉप फाइव फिल्मों में दो तेलुगु फिल्मों ने कब्ज़ा कर लिया है। २०१८ की टॉप ५ फिल्मों में पहले दो स्थानों पर
रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की पद्मावत और
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी २ है।
तीसरे स्थान पर दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म सज्जन सिंह रंगरूट है। बाकी के दो स्थानों पर दो तेलुगु फ़िल्में
हैं। खास बात यह है कि दोनों फिल्मों में
राजनीतिक चहरे हैं। रंगस्थलम में रामचरण,
सामंथा अक्किनेनी, जगपति बाबू, आदि की
भूमिकाये हैं। रंगस्थलम के प्रेजिडेंट
बनने के लिए हुए टकराव पर केंद्रित है रंगस्थलम।
इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है।
अब, महेश बाबू की तेलुगु फिल्म भारत आने नेनु भी
टॉप ५ में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने
सिर्फ दो दिन में ही, टॉप ५ पर पहुँचने में सफलता प्राप्त
की। इस फिल्म में महेश बाबू ने अविभाजित
आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री की भूमिका
की है।
हिट हैं बूढ़े किरदार - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment