कृति सेनन के
कन्धों पर अहम् ज़िम्मेदारी है।
वह, अपनी फ्लॉप फिल्म राब्ता के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ व्हर्लपूल की ब्रांड एम्बेसडर बनाई गई है।
यानि, आने वाले दिनों में कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत व्हर्लपूल के विभिन्न उपकरण बेचते नज़र आएंगे ।
कंपनी ने उन्हें युथ आइकॉन के तौर पर साइन किया है। कंपनी मानना है कि उन उत्पादों की विश्वस्तरीय पहचान को यह दोनों एक्टर आगे ले जायेंगे।
पानीपत ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।
डीसी फिल्म की पहली एशियाई महिला डायरेक्टर कैथी यान - पढ़ने के लिए क्लिक करें
वह, अपनी फ्लॉप फिल्म राब्ता के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ व्हर्लपूल की ब्रांड एम्बेसडर बनाई गई है।
यानि, आने वाले दिनों में कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत व्हर्लपूल के विभिन्न उपकरण बेचते नज़र आएंगे ।
कंपनी ने उन्हें युथ आइकॉन के तौर पर साइन किया है। कंपनी मानना है कि उन उत्पादों की विश्वस्तरीय पहचान को यह दोनों एक्टर आगे ले जायेंगे।
राब्ता की
बड़ी असफलता के बाद,
कृति सेनन की
रोमकॉम फिल्म बरेली की बर्फी को सफलता मिली थी।
इससे कृति काफी उत्साहित हैं।
कृति के
लिए उत्साह की बात यह भी है कि वह एक के बाद
एक लगातार दो बड़ी फिल्मो की कास्ट में शामिल कर ली गई है।
इस फिल्म के
बाद, उनकी एक फिल्म अर्जुन पटियाला की चर्चा
थी। दिलजीत दोसांझ के साथ कॉमेडी
फिल्म अर्जुन पटियाला का निर्देशन रोहित जुगराज कर रहे हैं।
अर्जुन
पटियाला में कृति ने एक पत्रकार की भूमिका
की है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ एक
छोटे शहर के युवा बने हैं।
चूचा वरुण
शर्मा भी फिल्म में शामिल हैं।
कृति सेनन को
पिछले दिनों ही निर्माता साजिद नाडियाडवाला की साजिद खान निर्देशित फिल्म हाउसफुल
४ में लिया गया था। उनके अक्षय कुमार की
नायिका बनाने की खबर हैं।
यहाँ बताते चलें कि टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म
हीरोपंथी से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली कृति सेनन को दूसरी फिल्म अक्षय कुमार
के साथ फिल्म सिंह इज ब्लिंग में करीना कपूर की जगह लिया गया था। लेकिन, शाह रुख खान के साथ फिल्म करने के लालच में कृति ने शुरूआती ट्रेनिंग
लेने के बाद सिंह इज ब्लिंग छोड़ दी। उनकी
जगह एमी जैक्सन आ गई।
"कृति के लिए
खराब बात यह हुई कि दिलवाले उनके करियर की बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई।"
अब, जबकि वह हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार की नायिका के बतौर साइन हुई हैं तो
इतिहास खुद को दोहराता प्रतीत होता है।
हाउसफुल ४ से
पहले ही, कृति सेनन को आशुतोष गोवारिकर की पानीपत
के तीसरे युद्ध पर फिल्म पानीपत मिल गई थी।
पानीपत का
युद्ध, १४ जनवरी १७६१ को अफगान आक्रमणकारी अहमद
शाह अब्दाली और मराठा योद्धा सदाशिवराव भाउ की सेना के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध भारतीय इतिहास में क्रांतिकारी
परिवर्तन लाने वाला युद्ध था।
"पानीपत में
सदाशिवराव भाउ की भूमिका अर्जुन कपूर कर रहे हैं।
कृति उनकी पत्नी पार्वतीबाई बनी हैं।
संजय दत्त अहमदशाह अब्दाली की भूमिका में होंगे।"
पानीपत के
बारे में कृति सेनन कहती हैं, "यह मेरी पहली पीरियड फिल्म है।
आशुतोष शानदार डायरेक्टर हैं। मैं
देखना चाहती हूँ कि वह मुझे पानीपत में किस दुनिया में ले जाते हैं!"
पानीपत ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।
डीसी फिल्म की पहली एशियाई महिला डायरेक्टर कैथी यान - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment