Friday, 13 April 2018

कनिका कपूर का पहला भक्ति सिंगल ‘एक ओंकार’

बॉलीवुड के सनसनी सिंगर में से एक, कनिका कपूर ने अपने पहले भक्ति सिंगल एक ओंकार का ऑडियो जारी किया । हरप्रीत सिंह द्वारा संगीतबद्ध इस सिंगल के वीडियो में खुद गायिका कनिका कपूर नज़र आती है ।
इक ओंकार टाइम्स म्यूजिक के साथ कनिका पहला रिलीज एल्बम है।
मूल मंत्र इक ओंकार का पवित्र महत्व है। यह आदि श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पहला भजन है, सिखों के पवित्र ग्रंथ में प्रकट होने वाली पहली रचना और श्री गुरु नानक देव द्वारा प्रस्तुत प्राथमिक शिक्षा । इसका मतलब है - दुनिया को बनाने वाला ईश्वर एक है, एक ही नाम सच्चाई है, रचना स्वरुप ले रही है, कोई डर नहीं, कोई नफरत नहीं। जन्म से परे, आत्म-अस्तित्व की छवि, गुरु की कृपा से। 
2012 में 'जुगनी जी' की रिलीज के बाद कनिका कपूर को अपार प्रसिद्धि हासिल हुई। यह साल का सबसे बड़ा सिंगल घोषित हुआ। कनिका के सिंगल को सर्वश्रेष्ठ सिंगल का ब्रिट एशिया टीवी म्यूजिक अवार्ड मिला।
इसके बाद, कनिका कपूर ने बॉलीवुड में प्रवेश किया। उनका फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' (2014) से पहला गीत 'बेबी डॉल काफी पसंद किया गया और चार्ट पर सफल रहा ।
तब से वह गायन की सनसनी मान ली गई । 
इसके बाद कनिका कपूर ने अपने प्रशंसकों को चितियाँ कलाइयाँ रे (रॉय), मैं लवली (हैप्पी न्यू इयर), कमली (हैप्पी न्यू ईयर), छिल गए नैना (एनएच 10), टुकुर टुकुर (दिलवाले), और दा दा दस्से (उड़ता पंजाब) जैसे लोकप्रिय गीत पेश किये। 
कनिका कपूर कहती हैं, "यह सिंगल कुछ ऐसा है, जो मैं लंबे समय से करना चाहती थी, क्योंकि यह मेरे दिल के बहुत करीब है। मूल मंत्र इक ओंकार को जप करना या सुनना शुद्ध, शक्तिशाली और सकारात्मक विचार पैदा करता है । यह शरीर और मन से सभी नकारात्मक चीजों को समाप्त करता है।“

प्रिया प्रकाश वर्रियर का क्रॉस थइ फोटो ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: