द कपिल शर्मा शो में, स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के पिछलगू
बने नज़र आने वाले, सुनील ग्रोवर की तक़दीर खुलती नज़र आ रही है।
ये प्यार नहीं तो क्या है के सेट पर पलक के साथ चाय टाइम - पढ़ने के लिए क्लिक करें
द कपिल शर्मा शो में
मशहूर होने से पहले ही, सुनील ग्रोवर कुछ फिल्मों में काम कर चुके थे।
उन्होंने, प्यार
तो होना ही था, द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह, इंसान, फॅमिली टाइज ऑफ़ ब्लड, गजिनी,
हीरोपंथी, जिला गाज़ियाबाद, गब्बर इज बेक और बागी जैसी फ़िल्में की हैं।
लेकिन,
उन्हें वह शोहरत नहीं मिली, जो द कपिल शर्मा शो के डॉक्टर मशहूर गुलाटी के नाम से
मिली।
इस गुलाटी के कारण ही, सुनील ग्रोवर को सलमान खान की फिल्म भारत में एक
महत्वपूर्ण भूमिका मिल गई है।
सुनील ग्रोवर ने, सलमान खान की फ़िल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के
लिए सोनी पर सुपर नाईट विथ ट्यूबलाइट कार्यक्रम में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के अलावा
कुछ दूसरे किरदारों की नक़ल की थी।
ट्यूबलाइट फ्लॉप हुई थी। लेकिन सलमान खान, उनके कार्य के प्रति समर्पण से काफी
प्रभावित हुए थे।
इसलिए, जैसे ही अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत बनाए जाने का ऐलान हुआ,
सुनील ग्रोवर भारत में शामिल कर लिए गए।
भारत में, सुनील ग्रोवर सलमान खान के किरदार
के दोस्त की भूमिका कर रहे हैं। यह किरदार किसी कॉमेडी एक्ट के लिए नहीं बना है। सुनील ग्रोवर का किरदार काफी महत्वपूर्ण है और सलमान खान के किरदार का सपोर्टिंग
है।
"यहाँ बताते चलें कि भारत एक कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर की ऑफिसियल रीमेक
फिल्म है। कोरियाई फिल्म में हीरो के एक दोस्त का किरदार काफी महत्वपूर्ण है।"
यह
किरदार नायक के साथ खान में काम करता है, जब हीरो अपने परिवार को छोड़ कर बहन की
खोज में निकलता है, तब अपने दोस्त को ही अपने परिवार की देखरेख का जिम्मा सौंपता
है।
सुनील ग्रोवर इस किरदार के ज़रिये अपनी अभिनय प्रतिभा लोहा मनवा सकते हैं।
सुनील ग्रोवर को, फिल्म निर्देशक विशाल भरद्वाज ने अपनी दो बहनों की कहानी वाली
फिल्म चूड़ियाँ में शामिल कर लिया है।
ये प्यार नहीं तो क्या है के सेट पर पलक के साथ चाय टाइम - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment