आकर्षक व्यक्तित्व की पूजा हेगड़े, अपने काम में भी माहिर हैं। इमरजेंसी हो तो वह किसी शूट को एक ही टेक में कर सकती है।
पूजा हेगड़े की इस खासियत के गवाह बने अमेरिका
में मौजूद एक अनाम तेलुगु फिल्म की यूनिट के सदस्य और अमेरिका की सड़क के राहगीर।
इस फिल्म में एक लम्बा डांस सीक्वेंस है। इस डांस सीक्वेंस का एक हिस्सा अमेरिका की व्यस्त
सड़क पर भी फिल्माया जाना था।
इस गीत को
फिल्माने के लिए, उनके
पास सिर्फ १५ मिनट का समय ही था। जबकि, यह गीत काफी तेज़ रफ़्तार है और दिन की रोशनी में ही शूट किया
जाना था।
लेकिन, यह शूट १५ मिनट में पूरा हो गया !
पूजा हेगड़े कहती हैं, "हमें इस गीत को दिन की रोशनी में ही करना था। यह सड़क काफी व्यस्त रहती है। हम भीड़भाड़ से बचना
चाहते थे। यहाँ, चुनौतीपूर्ण था स्टेप्स को ठीक तरह से करना। सौभाग्यवश डायरेक्टर और कोरियोग्राफर ने
स्टेप्स ओके कर दिए।"
कैसे संभव हुआ यह कठिन काम ?
दरअसल, पूजा
हेगड़े का काम के प्रति समर्पण और कोरियोग्राफर की मेहनत रंग लायी। पूजा हेगड़े ने शूट से एक हफ्ते पहले से ही इस
सीक्वेंस की रिहर्सल करनी शुरू कर दी थी। वह रोज आठ आठ घंटा फ्लोर पर पसीना बहाती थी।
पूजा की इसी
मेहनत और समर्पण का नतीज़ा था, डांस
सीक्वेंस का एक टेक में हो जाना।
"मुंबई की
पूजा हेगड़े ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म मुगमूडी से की थी। उन्होंने, दो तेलुगु फिल्मों ओका लैला कोसम और मुकुन्दा के बाद, आशुतोष गोवारिकर की प्रागैतिहासिक काल पर फिल्म मोहनजोदड़ो
(२०१६) में चानी की भूमिका से हिंदी फिल्म डेब्यू किया।"
मगर, हृथिक
रोशन की मुख्य भूमिका के बावजूद, मोहजोदड़ो असफल हुई।
पूजा हेगड़े इस समय दक्षिण की तीन फिल्मों में, जूनियर एनटीआर, प्रभाष
और महेश बाबू के साथ कर रही हैं।
उन्हें
दो हिंदी फ़िल्में भी मिल गई है। क्रिअर्ज
एंटरटेनमेंट ने उन्हें अपनी दो अगली हिंदी फिल्मों के लिए साइन कर लिया है।
अमृता खानविलकर की उर्दू से मेघना गुलजार 'राज़ी' - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment