Wednesday, 11 April 2018

पृथ्वी वल्लभ - जहाँ दोस्त भी दुश्मन बन जाते हैं !

सोनी पर प्रसारित, अनिरुद्ध पाठक का 'पृथ्वी वल्लभ' एक्शन, ड्रामा और कथानक के साथ भरा हुआ पूरा पैकेज है। प्यार और जंग के बीच घूमते हुए, पृथ्वी वल्लभ की भूमिका आशीष शर्मा निभाते हैं, जो एक बेहद कुशल कलाकार हैं। इस शो में मृणाल की भूमिका सोनारिका भदौरिया कर रही हैं। मृणाल एक निडर योद्धा है। आने वाले एपिसोड में, पृथ्वी वल्लभ मान्याखेत जाने का फैसला लेता है लेकिन केवल एक शर्त पर कि उसे ऐसा करने के लिए कल्लारी (मुकेश ऋषि) से अनुमति चाहिए।  
मुकेश ऋषि जो एक बेहतरीन एक्टर हैं और कल्लारी का बेदाग़ किरदार निभाते हैं। वह पृथ्वी को अपने से लड़ने की चुनौती देते हैं कि वह अगर उन्हें हरा सका, तो वह मान्यखेत जाने के लिए स्वतंत्र होगा । रील लाइफ में इसे एक चुनौती के रूप में लेते हुए और असल जिंदगी में अपने दोस्ताना संबंध देखते हुए, इस दृश्य को अच्छी तरह से पूरा करना एक आसान काम नहीं था।  
इस बात पर मुकेश ऋषि कहते हैं, “आशीष शर्मा और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं और हम सेट के अंदर और उसके बाहर काफी अच्छा रिश्ता साझा करते हैं। वह मेरे लिए भाई की तरह है। उसका साथ होने से मुझे अच्छा लगता है। इस दृश्य के लिए, हमने खास तौर पर कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं किया था और मैं मानता हूं कि हमें इन्हीं बातों से अपना अनुभव मिलता है। हम दोनों वर्कआउट करते हैं और हमें जिम जाते हुए सालों हो गया। उन्होंने कई शोज़ में काम किया है और मैंने भी ऐसी ढेरों फिल्मों में काम किया है जिसके लिए मुझे लड़ने की जरूरत थी। तो, हमें बस धारा में बहना था और यह सुनिश्चित करना था कि लड़ाई का यह दृश्य अकल्पनीय लगे। जब हमें इस बारे में बताया गया, तो हम इसके लिए शूटिंग करने के लिए काफी उत्साहित थे क्योंकि असली लड़ाई बालू के गर्त में हुई थी जहां पृथ्वी गुरु का पालन करता है और वापस लड़ाई न करने से खुद को रोकता है।”  

मुकेश ऋषि इस उद्योग में काफी सीनियर एक्टर रहे हैं। यह उनके लिए सीखने हेतु एक कठिन दृश्य था, लेकिन साथ ही साथ ही वह कुश्ती में अपना कौशल आजमाने को लेकर काफी उत्साहित भी थे। यह पूरा दृश्य बालू के गर्त में शूट किया गया था जिसमें कुश्ती शामिल थी और इसके लिए काफी फिटनेस की जरूरत थी जो उनके पास पहले से ही है।

No comments: