Showing posts with label Kiara |Advani. Show all posts
Showing posts with label Kiara |Advani. Show all posts

Tuesday, 18 August 2020

गुड न्यूज़ साबित होगी वरुण- किआरा की कलंक जोड़ी!


खबर है कि किआरा अडवाणी को वरुण धवन के साथ राज मेहता की कॉमेडी फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है। राज मेहता की पहली फिल्म गुड न्यूज़ में किआरा अडवाणी भी अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ के साथ थी । इस दूसरी फिल्म के बारे में अभी यह नहीं बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी !

जोड़ी नहीं बनी - किअरा अडवाणी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ एमएस धोनी अ अनटोल्ड स्टोरी, शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह और अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ के साथ गुड न्यूज़ जैसी हिट फ़िल्में दी है।  लेकिन, उनकी किसी एक्टर के साथ हिट जोड़ी बनाने की कोशिश अभी तक नहीं हुई है।

आलिया- श्रद्धा के साथ वरुण जोड़ी -वरुण धवन ने भी अलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर के साथ जोड़ी जमाने के बाद, अनुष्का शर्मा (सुई धागा), बनिता संधू (अक्टूबर), जैक्वेलिन फर्नांडेज (ढिशूम,जुड़वाँ२) और कृति सेनन (दिलवाले) के साथ फ़िल्में की, लेकिन, इनमे से किसी के साथ जोड़ी जमाने की कोई कोशिश नहीं की। अब वह कुली नंबर १ में सारा अली खान के साथ जोड़ी बना रहे हैं।

किआरा के साथ बनेगी जोड़ी !- क्या वरुण धवन और किआरा अडवाणी की जोड़ी जमेगी ? वरुण-किआरा जोडी बनाने का यह तीसरा प्रयास कहा जा सकता है। वरुण धवन की फिल्म कलंक में किआरा अडवाणी एक्सटेंडेड कैमियो में वरुण की प्रेमिका की भूमिका में थी। इन दोनों को लेकर एक कॉमेडी फिल्म मिस्टर लेले भी शुरू की गई थी। लेकिन, निर्माता, निर्देशक और एक्टर के बीच पैदा क्रिएटिव डिफरेंस ने इस फिल्म को बंद करवा दिया। अब राज मेहता की फिल्म ऐसी तीसरी फिल्म है।

गुड न्यूज़ साबित होगी ! - किआरा अडवाणी की फिल्म गिल्टी नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रही है। उनकी दो फ़िल्में लक्ष्मी बॉम्ब और इन्दू की जवानी भी डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी। शेरशाह के भी डिजिटल होने की खबर है। ऐसे में किआरा अडवाणी को ज़रुरत है एक अदद ऐसी फिल्म की, जिसमे उनकी जोड़ी को दर्शक सिनेमाघरों में देखना चाहें। राज मेहता की फिल्म उनकी मुराद पूरी कर सकती है। क्या वरुण धवन और किआरा अडवाणी की कलंक जोड़ी राज मेहता की फिल्म में गुड न्यूज़ साबित होगी ?


Wednesday, 10 June 2020

ओटीटी प्लेटफार्म की Kiara Advani

पिछले साल, पहले शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह तथा इसके बाद अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ की बड़ी सफलता के बाद, किआरा अडवाणी को बड़े बैनर की अभिनेत्री समझा जाने लगा था। उन्हें अक्षय कुमार के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब मिल जाने से इसकी पुष्टि भी होती थी।

ओटीटी की किआरा
परन्तु, अब ऐसा लगता है कि किआरा अडवाणी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्मों की अभिनेत्री बनने का कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। इस समय, उनकी कम से कम तीन फ़िल्में ओटीटी पर स्ट्रीम होने की होड़ में है और दो फ़िल्में पहले से ही स्ट्रीम हो रही हैं।

सबसे पहले लक्ष्मी बॉम्ब
लॉकडाउन के बाद, जिस फिल्म के ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने की अफवाहें सबसे पहले उडी थी, वह फिल्म थी अक्षय कुमार के साथ किअरा अडवाणी की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब। यह वही फिल्म थी, जो ईद सप्ताह में सलमान खान की फिल्म राधे को टक्कर देने जा रही थी।

दो दूसरी फ़िल्में भी
अभी इस फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम होने की खबर पक्की भी नहीं हुई थी कि किअरा अडवाणी की दो फिल्मों शेरशाह और इन्दू की जवानी के भी ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किये जाने की खबरें गर्म हो गई। शेरशाह युद्ध फिल्म है तो इंदु की जवानी यूपी के एक शहर की इंदु की व्हाटस एप्प पर धूम की हलकी फुलकी हास्य कहानी है।

दो फ़िल्में पहले ही
इन तीन फिल्मों के अलावा किअरा अडवाणी की नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म गिल्टी भी स्ट्रीम हो रही है। किअरा की मेहमान भूमिका वाली फिल्म अंग्रेजी मीडियम जिस दिन रिलीज़ हुई, उसके दूसरे दिन लॉकडाउन हो गया। अब यह फिल्म भी अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है।

Friday, 28 February 2020

Karan Johar की एक और फिल्म मे Kiara Advani


बॉलीवुड की व्यस्ततम अभिनेत्रियों में से एक किआरा अडवाणी, दूसरी नेटफ्लिक्स और करण जौहर की फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। २०१८ में रिलीज़ करण जौहर की एन्थोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज की एक कहानी में किआरा अडवाणी ने अपने बोल्ड एक्ट से दर्शकों का ध्यान खींचा था। ऐसा पहली बार हुआ होगा कि एक बॉलीवुड अभिनेत्री अपनी फिल्मों से ज़्यादा डिजिटल माध्यम की फिल्म से लोकप्रिय हो।

एक बलात्कार भिन्न दृष्टिकोण
नेटफ्लिक्स की फिल्म गिल्टी की कहानी एक छोटे शहर की लड़की के अपने कॉलेज के दिनों में दिल की धड़कन बने लडके पर बलात्कार का आरोप की भिन्न दृष्टिकोण से पड़ताल की है। इस बलात्कार के आरोपी के दोष को उसकी संगीतकार दोस्त की नज़र से दिखाया गया है। इस म्यूजिशियन गर्लफ्रेंड की भूमिका किआरा अडवाणी कर रही हैं।

किआरा की फ्लॉप मशीन
नेटफ्लिक्स और करण जौहर की एन्थोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी पर बायोपिक फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में साक्षी धोनी की भूमिका से मशहूर होने वाली किआरा की बतौर सोलो नायिका फिल्म मशीन बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। लस्ट  स्टोरीज के बाद, किआरा अडवाणी की २०१९ में प्रदर्शित फ़िल्में कबीर सिंह और गुड न्यूज़ बड़ी हिट ही थी।

रूचि नारायण के निर्देशन में
गिल्टी, नेटफ्लिक्स की भारतीय फिल्म निर्माताओं से अनुबंध के तहत बनाई जाने वाली १०  ओरिजिनल फिल्मों में से है। इस फिल्म को करण जौहर का डिजिटल कंटेंट बैनर धरमाटिक द्वारा  बनाया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन रूचि नारायण ने किया है। रूचि की पहली हिंदी फिल्म कल: यस्टरडे एंड टुमारो थी। इस डिजिटल फिल्म में किआरा अडवाणी के कोस्टारों में आकांक्षा सिंह, गुर फ़तेह सिंह पीरज़ादा, ताहेर शब्बीर और दलीप ताहिल भी हैं।

२०२० में पांच फ़िल्में
किआरा अडवाणी की २०२० में रिलीज़ होने वाली फिल्मों की शुरुआत गिल्टी से ६ मार्च को हो जाएगी। इसके बाद, किआरा अडवाणी की अक्षय कुमार के साथ हॉरर कॉमेडी लक्ष्मी बॉम्ब, सोलो फिल्म इंदू की जवानी, सिद्धार्थ  मल्होत्रा के साथ फिल्म शेरशाह तथा कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म भूल भुलैया २ रिलीज़ होंगी।

Friday, 27 December 2019

Kiara Advani की गुड न्यूज़, इंदु की जवानी और भूल भुलैया


किआरा अडवाणी की फिल्म कलंक में लज्जो की विशेष भूमिका सहित, २०१९ में तीसरी फिल्म गुड न्यूज़ आज रिलीज़ होने जा रही है। स्पर्म बदल जाने की भूल से उपजी हास्यास्पद परिस्थितियां दर्शाने वाली इस कॉमेडी गुड न्यूज़ में किअरा अडवाणी की दिलजीत दोसांझ के साथ जोड़ी के अलावा अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी भी है। यह फिल्म इस साल की आखिरी फिल्म भी है। 

पहली बार हास्य भूमिका 
किआरा अडवाणी के फिल्म करियर की शुरुआत कॉमेडी ड्रामा सोशल थ्रिलर फिल्म फगली से हुई थी। इस फिल्म के बाद, किआरा ने बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, रोमांटिक थ्रिलर मशीन, पीरियड ड्रामा कलंक और रोमांटिक ड्रामा फिल्म कबीर सिंह की है। साफ़ तौर पर, उन्होंने अभी तक कोई कॉमेडी फिल्म नहीं की है। गुड न्यूज़ उनकी पहली कॉमेडी फिल्म है।
आगामी दो फ़िल्में भी कॉमेडी 
मजेदार बात यह है कि किआरा की २०२० में रिलीज़ होने वाली दो फ़िल्में इंदु की जवानी और भूल भुलैया २ भी कॉमेडी फ़िल्में हैं। इंदु की जवानी युवाओं पर केन्द्रित कॉमेडी फिल्म है, जबकि भूल भुलैया २ हॉरर कॉमेडी फिल्म है। पर इन दोनों ही फिल्मों में कॉमेडी यानि हास्य प्रमुख है। इंदु की जवानी में किआरा के नायक आदित्य सियाल के साथ फिल्म में कॉमेडी की बड़ी जिम्मेदारी किआरा  के कंधो पर ही होगी।

गुड न्यूज़ से गुड कॉमेडी 
हालाँकि, भूल भुलैया २ में कॉमेडी करने में किआरा का साथ कार्तिक आर्यन दे रहे हैं। लेकिन दोनों ही फिल्मों में हास्य भूमिका को अच्छी तरह से करने में किआरा को गुड न्यूज़ से फायदा होगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर की अनुभवी जोड़ी के साथ, किआरा के जोड़ीदार पंजाबी कॉमेडी फिल्मों के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ नायक हैं। इन तीनों के साथ हास्य के गुर सीखने में किआरा को मदद मिली है। ज़ाहिरा तौर पर, वह गुड न्यूज़ का फायदा अपनी आगामी फिल्मों भूल भुलैया २ और इंदु की जवानी में हास्य दृश्य करने में उठाएंगी। 

Monday, 16 December 2019

चित्रों में KIara Advani









Wednesday, 11 December 2019

Kiara Advani surprises audiences with a song



Kiara Advani who is on a high has added another feather to her cap. The actress recorded an acoustic reprised version of Bekhayali, the chartbuster from Kabir Singh recently and also  performed live at an awards gala last night. 

Kiara who has never attempted singing before says this was her first experience. “I am a bathroom singer and this was the first time I have attempted singing” she reveals.

Well she has certainly seems to have surprised everyone with her magical voice.  Kiara says it was an impromptu act.  “I was supposed to perform on a bunch of songs from Kabir Singh at an awards gala. To make it more personal, I thought, why not sing the song itself?  The organizers asked me if I was sure and I said I wanted to give it a shot.”

It all happened so quickly. The organizers didn’t want to lose out on the opportunity and immediately made arrangements and headed to a recording studio. Kiara herself was surprised.  “It was all decided in 15 minutes.  Thankfully it all worked out and we used this piece for the final act.”

The actress says that she enjoyed performing to the song and she is dying to share it with fans online.  “I am excited to see their response.” 

Kiara is now looking forward for Good Newws which is all set to release on 27th Dec this year. With an amazing start of the year with Kabir Singh to an joyful end of the year, Kiara is all set to surprise her fans in the year 2020 with her enthralling roles in upcoming films Laxmmi Bomb, Indoo Ki Jawani, Bhool Bhulaiyya 2  and Shershaah.

Wednesday, 27 November 2019

Shashank Khaitan की फिल्म में Varun Dhawan का रोमांटिक त्रिकोण


अभिनेता वरुण धवन और निर्देशक शशांक खेतान तीसरी बार फिर एक फिल्म करने जा रहे हैं।  लेकिन, यह फिल्म न तो दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों में से होगी, न ही काफी पहले ऐलान की गई कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म रणभूमि होगी। यह फिल्म बिलकुल नई कहानी के साथ तीन किरदारों के इर्दगिर्द घूमती रोमांस फिल्म होगी।

डेविड धवन के साथ फिर रीमेक  
वरुण धवन, इस समय अपने पिता के निर्देशन में कुली नंबर १ की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म डेविड धवन की गोविंदा के साथ १९९५ में प्रदर्शित फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म है।  यह दूसरी फिल्म है जिसमे डेविड धवन और वरुण धवन की पिता-बेटा जोड़ी कैमरे के पीछे और आगे काम कर रही है।  इसके पहले डेविड धवन ने वरुण धवन के लिए जुड़वाँ (१९९७) की सीक्वल फिल्म जुड़वाँ २ का निर्देशन किया था। फिल्म जुड़वाँ २ में, वरुण धवन के जुड़वाँ किरदार के साथ जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और तापसी पन्नू रोमांस कर रही थी।

अलिया नहीं वरुण का रोमांस
यह इत्तेफ़ाक़ की ही बात है कि शशांक खेतान की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में वरुण धवन की रोमांस आलिया भट्ट, इस फिल्म में उनका रोमांस नहीं है।  इतना ही नहीं, वरुण धवन एक नहीं दो दो हसीनाओं के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे।  वरुण धवन के यह रील लाइफ रोमांस किआरा अडवाणी और भूमि पेडनेकर हैं।

तीसरी बार रोमांटिक एंगल
जुड़वाँ २ में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ और तापसी पन्नू के साथ रोमांस करने वाले वरुण धवन ने नरगिस फाखरी और इलेना डिक्रूज़ (मैं तेरा हीरो), श्रद्धा कपूर (एबीसीडी २) ,  कृति सैनन (दिलवाले), बनिता संधू (अक्टूबर) और  अनुष्का शर्मा (सुई धागा) के साथ फ़िल्में की हैं। अब वह तीसरी बार दो अभिनेत्रियों के साथ रोमांटिक एंगल बनाने जा रहे हैं।

वरुण धवन के साथ पहली बार
शशांक खेतान की फिल्म में किआरा अडवाणी और भूमि पेडनेकर, पहली बार वरुण धवन के साथ जोड़ी बना रही हैं। किआरा ने अब तक सुशांत सिंह राजपूत, मुस्तफा बर्मावाला और शाहिद कपूर के साथ फ़िल्में की हैं। वह तेलुगु फिल्मों में महेश बाबु और रामचरण जैसे सुपर सितारों के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं । अक्षय कुमार के साथ किआरा की दो फ़िल्में गुड न्यूज़ और  लक्ष्मी बॉम्ब हैं। पर गुड न्यूज़ में किआरा के नायक दिलजीत दोसांझ हैं।

भूमि का दूसरी बार प्रेम त्रिकोण
भूमि पेडनेकर भी अक्षय कुमार के साथ फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा कर चुकी हैं। वैसे उनकी ज़्यादा फ़िल्में आयुष्मान खुराना के साथ ही हैं।  वह पति पत्नी और वह में कार्तिक आर्यन को अनन्या पांडेय का साथ शेयर कर रही हैं। पति पत्नी और वह के बाद, भूमि की यह दूसरी फिल्म होगी, जिसमे वह रोमांटिक त्रिकोण बनायेंगी ।

Tuesday, 19 November 2019

Good News का ट्रेलर लांच पर Akshay Kumar की गोद में Kareena Kapoor और Diljit Dosanjh की गोद में Kiara Advani



Thursday, 14 November 2019

Kareena Kapoor और Kiara Advani के साथ Akshay Kumar और Diljit Dosanjh का गड़बड़झाला Good News


अक्षय कुमार ने, अपनी २७ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होने वाली फिल्म गुड न्यूज़ का प्रचार जोरशोर से शुरू कर दिया है।  इसका आगाज़, एक के बाद एक तीन पोस्टरों से हुआ।  पहले पोस्टर में अक्षय कुमार दो बेबी बम्प्स के बीच सहमे से फंसे नज़र आ रहे हैं।  दूसरे पोस्टर में इसी मुद्रा में दिलजीत दोसांझ हैं, लेकिन उनके चेहरे से ख़ुशी झलक रही है।  तीसरे पोस्टर में दिलजीत दोसांझ और अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और किआरा अडवाणी के बढे पेटों के बीच फंसे हुए हैं।


पोस्टर जारी करते हुए अक्षय कुमार गुड न्यूज़ को साल का सबसे बड़ा गड़बड़झाला बताते हैं।  यहाँ बताते चलें कि निर्माता करण जौहर की राज मेहता निर्देशित फिल्म गुड न्यूज़ की कहानी सरोगेसी अर्थात किराए पर कोख लिए जाने की है।  यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा जॉनर की है।  फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर खान के साथ दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी की भूमिका है।

गुड न्यूज़, अक्षय कुमार की इस साल रिलीज़ होने वाली चौथी फिल्म है।  अक्षय कुमार की इस फिल्म से पहले पहले रिलीज़ फिल्मों केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल ४ ने १०० करोडिया सफलता हासिल की है।  हाउसफुल ४ तो २०० करोड़ क्लब में प्रवेश पा चुकी है।  इसलिए उम्मीद की जाती है कि गुड न्यूज़ भी बड़ी सफल फिल्म साबित होगी।



करीना कपूर की इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म होगी गुड न्यूज़।  उनकी पिछले साल रिलीज़ फिल्म वीरे दी वेडिंग को बढ़िया सफलता मिली थी।  किआरा अडवाणी की इस साल रिलीज़ बतौर नायिका  पहली फिल्म कबीर सिंह को बड़ी सफलता मिली थी।  वह अक्षय कुमार के साथ दो फ़िल्में भूल भुलैया और लक्ष्मी बॉम्ब भी कर रही हैं।  दिलजीत दोसांझ की इस साल रिलीज़ इकलौती फिल्म अर्जुन पटियाला फ्लॉप हुई है।  

Sunday, 29 September 2019

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से आदित्य स्याल (Aditya Seal) तक किआरा अडवाणी (Kiara Advani)


बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री किआरा अडवाणी के लिए 'गुड न्यूज़; है कि वह 'लक्ष्मी बॉम्ब' होने के साथ साथ 'शेरशाह' की 'भूल भुलैया में भी शामिल हैं। जी हाँ, यह सब अभिनेत्री किअरा अडवाणी की फिल्मों के नाम हैं, जिनमे वह बॉलीवुड के बड़े छोटे अभिनेताओं के साथ नायिका बन कर आ रही हैं। बड़ी फ्लॉप फिल्म कलंक की नायिका के कलंक को शाहिद कपूर के साथ सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह से धोने वाले किआरा अडवाणी की इस साल की आखिरी फिल्म गुड न्यूज़ है, जो २७ दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के बाद, किअरा अडवाणी के प्रशंसक दर्शकों को उनकी अगली फिल्म के लिए ५ महीनों का इंतज़ार करना होगा। क्योंकि, उनकी अगली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब ईद वीकेंड पर २२ मई २०२० को प्रदर्शित होगी। गुड न्यूज़ और लक्ष्मी बॉम्ब के नायक अक्षय कुमार है। फर्क इतना है कि किआरा अडवाणी, गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार की नहीं दिलजीत दोसांझ की जोड़ीदार बनी हैं।  सोशल ड्रामा फिल्म गुड न्यूज़ और हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के बाद, किआरा अडवाणी की दो फ़िल्में और रिलीज़ होनी है। बायोपिक वॉर फिल्म शेरशाह भारतीय सेना के कैप्टेन विक्रम बत्रा के जीवन पर है। सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टेन की भूमिका में हैं। दूसरी फिल्म इन्दू की जवानी है, जिसमे किआरा आदित्य स्याल के साथ मुख्य भूमिका कर रही हैं। अब उन्हें, अनीस बज्मी ने अपनी कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन की नायिका के तौर पर चुन लिया है। किआरा अडवाणी की फिल्मों की ख़ास बात यह नज़र आती हैं कि उनकी फिल्मे किसी ख़ास जॉनर और एक्टर के साथ नहीं हैं। बेशक अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज़ और लक्ष्मी बॉम्ब कर रही हैं। लेकिन दोनों की नायिका नहीं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य स्याल जैसे एक्टरों के साथ फ़िल्में कर वह यह साबित कर पाने में कामयाब होती हैं कि उन्हें अपनी फिल्मों के नायकों से अधिक खुद पर भरोसा है। 

Monday, 1 July 2019

Alia Bhatt से आगे Kiara Advani


कबीर सिंह के ब्लॉकबस्टर होने का फायदा, फिल्म की नायिका किआरा अडवाणी को मिलने लगा है। उनके आलिया भट्ट को पछाड़ कर, आज की टॉप अभिनेत्री में शुमार होने की भविष्यवाणी की जा रही है। उनको लेकर यह भविष्यवाणी इस लिए की जा रही है कि फिल्म कबीर सिंह में प्रीती की भूमिका में वह अपनी मासूमियत और अभिनय का सिक्का जमा ले जाती हैं।

फगली की फ्लॉप किआरा 
यह वही किआरा अडवाणी हैं, जिन्होंने फगली फिल्म से डेब्यू करने के बाद, बायोपिक फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में, धोनी की पत्नी साक्षी की भूमिका से दर्शकों के बीच पहचान बनाई थी।लेकिन, अगली फिल्म मशीन फ्लॉप हो गई

करण जौहर की गुडबुक में 
करण जौहर निर्देशित लस्ट स्टोरीज की एक कहानी में वाइब्रेशन मशीन का उपयोग कर अपनी सेक्स की भूख मिटाने वाली पत्नी की भूमिका से, किअरा फिर सुर्ख़ियों में आ गई। इस बोल्ड भूमिका ने किआरा को करण जौहर की पसंदीदा अभिनेत्री बना दिया ।  नतीजे के तौर पर उन्हें  ख़ास तौर पर कलंक फिल्म में एक आइटम करने का मौक़ा मिला तथा फिल्म गुड न्यूज़ में, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ के साथ अभिनय करने का मौका भी मिला।

गुड न्यूज़ से लक्ष्मी बॉम्ब 
गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार के संपर्क में रहने का फायदा किआरा अडवाणी को अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की नायिका बनने के तौर पर मिला। वह करण जौहर के दो अन्य प्रोजेक्ट में भी काम कर रही हैं। वह एक बायोग्राफिकल फिल्म शेरशाह भी कर रही हैं ।

नेटफ्लिक्स की रॉकस्टार  
इस फिल्म के अलावा वह नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जा रही करण जौहर की फिल्म गिल्टी में भी मुख्य भूमिका करेंगी।  इस फिल्म में वह एक रॉकस्टार की भूमिका में होंगी। ज़ाहिर है कि यह भूमिका काफी आधुनिक और सेक्सी होगी। इसमें उन्हें अभिनय के मौके भी होंगे। लेकिन, यह भूमिका कबीर सिंह की भूमिका से बिलकुल अलग है।

Tuesday, 25 June 2019

Box Office पर Kabir Singh के सौ करोड़ !


दक्षिण के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की पहली हिंदी फिल्म अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर भूकंप लाये हुए है। हर  अगले दिन के साथ, इसके कारोबार में इज़ाफ़ा होता चला जा रहा है।  संदीप की ही, हिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक इस फिल्म ने आज १०० करोड़ क्लब में जगह बना ली है।

किसी हिंदी फिल्म के, बिना  छुट्टियों वाले सामान्य दिनों में इतना बढ़िया कारोबार करने के उदाहरण नहीं मिलते। यह फिल्म, २०१९ में अब तक रिलीज़ फिल्मों में ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने पहले सोमवार को सबसे अच्छा कारोबार किया। यही कारण था कि आज मंगलवार को पांचवे दिन ही, कबीर सिंह १०० करोड़ की सीमा लाँघ गई।

इस फिल्म ने सोमवार को १७.०८ करोड़ का कारोबार किया।  ऐसा कारोबार इस साल की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, टोटल धमाल और भारत भी नहीं कर सकी है।  भारत ने तो अपने पहले सोमवार में सिर्फ ८.८३ करोड़ का कारोबार ही किया।


कबीर सिंह के मामले में ख़ास बात यह है कि यह फिल्म हर सेंटर पर, चाहे वही ए, बी या सी सेंटर होज़बरदस्त कारोबार कर रही है। इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मल्टीप्लेक्स  या सिंगल स्क्रीन दर्शकों में समान रूप से मिल रहा है। फिल्म को क्लास दर्शक भी पसंद कर रहा है और मास भी। 

इस लिहाज़ से, बॉलीवुड के तमाम  सुपर सितारों को सोचना पड़ेगा कि क्या कारण है कि उन्हें अपनी फिल्मों के बढ़िया कारोबार के लिए हॉलिडे वीकेंड का सहारा होता है?

कबीर सिंह ने पहले दिन यानि शुक्रवार को २०.२१ करोड़, शनिवार को २२.७१ करोड़, रविवार को २७.९१ करोड़ और सोमवार को १७.५४ करोड़ का कारोबार कर महज चार दिनों में ८८.३७ करोड़ का कारोबार कर लिया था।  इस प्रकार से आज मंगलवार को जैसे ही इस फिल्म ने ११.६३ करोड़ का आंकड़ा छुआ १०० करोड़ क्लब में शामिल हो गई।

फिल्म के मंगलवार को भी १६-१७ करोड़ के बीच कारोबार का अनुमान है।  यानि कबीर सिंह की मच गई है धूम ! 

Thursday, 20 June 2019

बॉक्स ऑफिस पर फ़क़ीर और कबीर !


इस हफ्ते, किसी फिल्म के रिलीज़ होने से पहले का जश्न तो नहीं मनाया जा रहा। लेकिन, पिछले हफ्ते वाला सन्नाटा भी नहीं है। इस हफ्ते कबीर और फ़क़ीर आमने सामने होंगे। बेशक कहानी में फंसते फंसाते और उलझन से निकलते। डॉक्टर कबीर सिंह बने शाहिद कपूर और फ़क़ीर अजातशत्रु बने धनुष क्या गुल खिला पाते हैं, इसी पर ट्रेड की निगाहें होंगी। लेकिन, ध्यान रहे कि बेशक कबीर और फ़क़ीर के बीच एक तीसरी फिल्म फंसते फंसाते भी है, लेकिन मैदान कबीर सिंह के लिए बिल्कुल खाली है, क्योंकि द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़क़ीर फ्रेंच इंग्लिश फिल्म है, जो तमिल में भी रिलीज़ हो रही है। 


अजातशत्रु उर्फ़ अज बने धनुष
निर्देशक केन स्कॉट की फिल्म द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़क़ीर की कहानी मुंबई से ब्रुसेल्स, रोम और पेरिस तक फैली है। इस फिल्म के अजातशत्रु या अज, तमिल फिल्म सुपरस्टार और हिंदी फिल्म राझना के नायक धनुष हैं। इस फिल्म की भाषा फ्रेंच, इंग्लिश और तमिल है। लेकिन, फिल्म में हिंदी बोलों वाले गीत भी खूब है और बॉलीवुड डांसिंग भी। इसलिए भाषा न समझ पाने वाले दर्शक भी फिल्म का मज़ा ले सकते हैं।


शराबी डॉक्टर कबीर सिंह शाहिद कपूर
रंगून और बत्ती गुल मीटर चालू जैसी असफलता के बाद, शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह रिलीज़ हो रही है। तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक में, शाहिद कपूर ने बहुत ज़ल्द आपा खो देने वाले शराबी सर्जन कबीर सिंह की भूमिका की है। फिल्म के ट्रेलर से शाहिद कपूर छा जाते हैं। फिल्म में उनका रोमांस किअरा अडवाणी बनी हैं। अर्जुन रेड्डी पर तमिल में आदित्य वर्मा भी बनाई जा रही है। कबीर सिंह का निर्देशन अर्जुन रेड्डी के संदीप वंगा ने ही किया है।


क्या होगा रागिनी का करिश्मा ? 
एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म और एक बड़ी हिंदी फिल्म के बीच फंसी लगती है, निर्देशक अमित अगरवाल की कॉमेडी ड्रामा रोमांस फिल्म फंसते फंसाते। इस फिल्म में नायक-नायिका अर्पित चौधरी और करिश्मा शर्मा हैं। करिश्मा शर्मा टीवी एक्ट्रेस हैं तथा उन्होंने प्यार का पञ्चनामा २ और होटल मिलन जैसी फ़िल्में की हैं। लेकिन, वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स की रागिनी की कामुक भूमिका ने उन्हें पहचान दी है। इस फिल्म में भी वह इसी खासियत के साथ मौजूद हैं। 

Monday, 27 May 2019

Kiara Advani उर्फ़ इंदु की जवानी !


कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जो अपनी बहु-प्रतीक्षित फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, को हाल ही में एम्मा एंटरटेनमेंट्स (मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी) की फिल्म इंदु की जवानी (Indu ki Jawani) में शामिल किया गया है । यह फिल्म बांगला लेखक-फिल्म निर्माता अबीर सेनगुप्ता (Abir Sengupta) की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।

जैसा कि शीर्षक से लगता है, इस फिल्म की कहानी दिलचस्प है । युवाओं को आकर्षित करने वाली कॉमेडी फिल्म में किआरा अडवाणी (Kiara Advani), गाजियाबाद की एक आकर्षक लड़की इंदु गुप्ता की भूमिका निभाएगी । इंदु के डेटिंग ऐप में प्रस्तावों की भरमार है । इसी के फलस्वरूप मजेदार अराजकता पैदा होती है।


फिल्म में बारे में निर्माता निखिल अडवाणी (Nikhil Advani) बताते है, "कुछ समय पहले, मेरी बेटी कीया मेरे कार्यालय में आई थी । हमने अब तक जितनी फ़िल्में बनाई हैं, उन फिल्मों के पोस्टर को देखते हुए पूछा कि उनमें से सभी में केवल पुरुष हैं, महिलाएं क्यों नहीं हैं । इस समय तक मैंने इस फिल्म की कहानी के बारे में सुना था । इसे निरंजन और रयान हमारे पास लाए थे । मुझे यह कहानी प्यारी लगी । अपने इस प्रोजेक्ट किआरा को लेकर हम बहुत खुश है।"


अपनी पहली महिला केंद्रित फिल्म को लेकर उत्साहित, किआरा (Kiara Advani) बताती है, "इंदु तुनकमिजाज़, प्यारी और विचित्र है। फिल्म की कहने, वास्तव में, आज के सन्दर्भ में रोमांचक और प्रासंगिक है । यह एक विशेष पटकथा है, जिसे निखिल और मैं एक साथ करना चाहते थे । मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए बेताब हूँ ।


इंदु की जवानी (Indu ki Jawani) की शूटिंग इस साल सितंबर शुरू हो जायेगी ।  इस फिल्म को निरंजन अयंगर और रयान स्टीफन के साथ मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित किया जा रहा है।


फिल्म Super 30 के किरदार - क्लिक करें 

Tuesday, 14 May 2019

Kabir Singh का होगा अपना थिएटर !


तेलुगु हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) को हिट बनाने के लिए कमर कस ली गई है। फिल्म के निर्माताओं ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और किअरा अडवाणी (Kiara Advani) अभिनीत फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन के लिए बिलकुल नई योजना बनाई है।

दर्शकों को सुखद अनुभव
इसके अंतर्गत, लेखक-निर्देशक संदीप वंगा (Sandeep Vanga) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) को इसके थिएटरों में रिलीज़ किया जाएगा। इसके लिए एक प्रमुख सिनेमा चेन पीवीआर (PVR) से समझौता कर, दर्शकों को विचित्र मगर सुखद अनुभव दिया जाएगा। दर्शकों को ऐसा अनुभव देने के लिए देश के १५ शहरों के १५ सिनेमा को इस हेतु चुना गया है।



होगा कबीर सिंह का थिएटर
कबीर सिंह (Kabir Singh) की रिलीज़ के समय इन सिनेमाघरों का नाम बदल दिया जाएगा। इन सिनेमाघरों को उस समय तक कबीर सिंह का थिएटर (Kabir Singh ka Theatre) के नाम से जाना जाएगा। इन १५ सिनेमाघरों का सिर्फ नाम ही नहीं बदला जाएगा, दर्शक जब ऐसे थिएटर में पहुंचेंगे तो उन्हें पहुंचते ही कबीर सिंह का एहसास होगा।

कबीर सिंह से परिचय   
सिनेमाघर के बाहर से ही 'कबीर सिंह (Kabir Singh) का सिनेमाघर में होने का अनुभव होगा। सिनेमाघर के अन्दर की सजावट पूरी तरह से कबीर सिंह का एहसास कराने वाली होगी। यानि कि पूरे सिनेमाघर में कबीर सिंह के व्यक्तित्व से जुड़े दृश्य नज़र आयेंगे। इससे दर्शकों को, फिल्म देखने से पहले ही, फिल्म के मुख्य किरदार से परिचय हो जाएगा। 



क्या अनूठा है यह तरीका ?
पीवीआर (PVR) और फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) के निर्माताओं का मार्केटिंग का यह तरीका आज के लिहाज़ से अनूठा लग सकता है, लेकिन, गुजरे जमाने का दर्शक भी इस प्रकार के अनुभवों से दो-चार होता रहा है। इस मामले में निर्माता-निर्देशक किशोर साहू (Kishore Sahu) काफी आगे थे । उन्होंने अपनी बेटी नैना साहू (Naina Sahu) की लॉन्चिंग फिल्म हरे काच की चूड़ियां (Hare Kaanch ki Churiyan) के प्रमोशन में, इसकी रिलीज़ वाले सिनेमाघरों को हरे कांच की चूड़ियों से सजाया था।

महिला दर्शकों के लिए हरे कांच की चूड़ियां
सिनेमाघर के दरवाजे पर ही हरे कांच की चूड़ियों से वन्दनवार बनाई गई थी। पूरे सिनेमाघर में नैना साहू के पोस्टर और कटआउट फैले हुए थे। इतना ही नहीं फिल्म की महिला दर्शकों को हरे कांच की चुरिया भी बांटी गई थी।



मगर फिल्म फ्लॉप
अब यह बात दीगर है कि इस धुंधार प्रचार के बावजूद हरे कांच की चुरिया और इसकी नायिका नैना साहू (Naina Sahu) फ्लॉप हो गई। क्योंकि, हरे कांच की चूड़ियां की एक अविवाहित माँ की कहानी वक़्त से काफी पहले की थी।  

Shahid Kapoor की फिल्म Kabir Singh का ट्रेलर - क्लिक करें