Thursday, 14 November 2019

Kareena Kapoor और Kiara Advani के साथ Akshay Kumar और Diljit Dosanjh का गड़बड़झाला Good News


अक्षय कुमार ने, अपनी २७ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होने वाली फिल्म गुड न्यूज़ का प्रचार जोरशोर से शुरू कर दिया है।  इसका आगाज़, एक के बाद एक तीन पोस्टरों से हुआ।  पहले पोस्टर में अक्षय कुमार दो बेबी बम्प्स के बीच सहमे से फंसे नज़र आ रहे हैं।  दूसरे पोस्टर में इसी मुद्रा में दिलजीत दोसांझ हैं, लेकिन उनके चेहरे से ख़ुशी झलक रही है।  तीसरे पोस्टर में दिलजीत दोसांझ और अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और किआरा अडवाणी के बढे पेटों के बीच फंसे हुए हैं।


पोस्टर जारी करते हुए अक्षय कुमार गुड न्यूज़ को साल का सबसे बड़ा गड़बड़झाला बताते हैं।  यहाँ बताते चलें कि निर्माता करण जौहर की राज मेहता निर्देशित फिल्म गुड न्यूज़ की कहानी सरोगेसी अर्थात किराए पर कोख लिए जाने की है।  यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा जॉनर की है।  फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर खान के साथ दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी की भूमिका है।

गुड न्यूज़, अक्षय कुमार की इस साल रिलीज़ होने वाली चौथी फिल्म है।  अक्षय कुमार की इस फिल्म से पहले पहले रिलीज़ फिल्मों केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल ४ ने १०० करोडिया सफलता हासिल की है।  हाउसफुल ४ तो २०० करोड़ क्लब में प्रवेश पा चुकी है।  इसलिए उम्मीद की जाती है कि गुड न्यूज़ भी बड़ी सफल फिल्म साबित होगी।



करीना कपूर की इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म होगी गुड न्यूज़।  उनकी पिछले साल रिलीज़ फिल्म वीरे दी वेडिंग को बढ़िया सफलता मिली थी।  किआरा अडवाणी की इस साल रिलीज़ बतौर नायिका  पहली फिल्म कबीर सिंह को बड़ी सफलता मिली थी।  वह अक्षय कुमार के साथ दो फ़िल्में भूल भुलैया और लक्ष्मी बॉम्ब भी कर रही हैं।  दिलजीत दोसांझ की इस साल रिलीज़ इकलौती फिल्म अर्जुन पटियाला फ्लॉप हुई है।  

No comments: