Wednesday, 13 November 2019

हॉलिडे वीकेंड के Akshay Kumar


अक्षय कुमार भी अब, हॉलिडे वीकेंड के अक्षय कुमार बन गए हैं। उनकी आगामी, ज़्यादातर फ़िल्में किसी न किसी राष्ट्रीय या धार्मिक पर्व वाले वीकेंड में रिलीज़ होने के लिए पंक्तिबद्ध हैं। अक्षय कुमार की अगले दो सालों में रिलीज़ होने वाली फिल्मों में सिर्फ सूर्यवंशी ही अकेली ऐसी फिल्म हैं, जो किसी त्यौहार वाले वीकेंड पर रिलीज़ नहीं हो रही है। फिल्म के निर्देशक रोहित ने अपनी इस फिल्म की रिलीज़ ईद २०२० (२२ मई २०२०) से शिफ्ट कर, २३ मार्च २०२० कर दी थी। वैसे अक्षय कुमार की एक फिल्म गुड न्यूज़ क्रिसमस के दो दिन बाद, २७ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है।


लक्ष्मी बम - सूर्यवंशी के बाद, २०२० में प्रदर्शित होने वाली तीन फिल्मों में, पहली फिल्म लक्ष्मी बोम्ब ईद २०२० वीकेंड पर रिलीज़ होनी है। चूंकि, सलमान खान की ईद वीकेंड पर रिलीज़ के लिए रखी गई फिल्म इंशाल्लाह बंद कर दी गई थी, ऐसे में अक्षय कुमार ने मौक़ा ताड का लक्ष्मी बम को ईद २०२० में प्रदर्शित करने का ऐलान कर दिया। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, एक युवा राघव के अलावा किन्नर लक्ष्मी के भूत की दोहरी भूमिका भी कर रहे हैं।


पृथ्वीराज- डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनाई जाने वाली यशराज फिल्मस की फिल्म पृथ्वीराज को दिवाली २०२० में प्रदर्शित किये जाने का ऐलान किया गया है। इस फिल्म में, अक्षय कुमार आखिरी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका करेंगे।


बच्चन पाण्डेय- तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की तमिल फिल्म वीरम के हिंदी रीमेक को बच्चन पाण्डेय टाइटल के साथ बनाया जा रहा है। फरहद समजी निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार की टाइटल भूमिका है। इस फिल्म कोई क्रिसमस २०२० वीकेंड पर रिलीज़ किये जाने की योजना है। इस फिल्म का टकराव आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा से हो सकता है।


बेलबॉटम- पिछले दिनों ही, अक्षय कुमार ने, निर्देशक रंजीत तिवारी की स्पाई एक्शन फिल्म बेलबॉटम के गणतंत्र दिवस वीकेंड २०२१ में प्रदर्शित किये जाने का ऐलान किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक करोडपति जासूस की भूमिका कर रहे हैं। बेलबॉटम, इसी टाइटल वाली कन्नड़ फिल्म की रीमेक फिल्म है। 

No comments: