Showing posts with label Sandeep Vanga. Show all posts
Showing posts with label Sandeep Vanga. Show all posts

Sunday, 29 September 2019

संदीप वंगा (Sandeep Vanga) के डेविल बनेंगे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)


तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी और इसके हिंदी रीमेक कबीर सिंह को सफल बनाने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा, बॉलीवुड के एक्टरों की पहली पसंद बन गए हैं। बॉलीवुड का हर अभिनेता संदीप की फिल्म में काम करना चाहता है। लेकिन, संदीप की अपनी पसंद है कि वह किस अभिनेता को कैमरा के सामने पेश करना चाहते हैं। संदीप वंगा की अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह रोमांटिक ड्रामा फ़िल्में थी। लेकिन, अब संदीप थ्रिलर में हाथ आजमाना चाहते हैं। रुचिकर बात यह है कि संदीप ने अपनी थ्रिलर फिल्म का नाम डेविल रखा है। डेविल नाम से, पाठकों को सलमान खान का फिल्म किक में चरित्र देवी लाल सिंह उर्फ़ डेविल याद आ जाता है। संदीप वंगा की फिल्म डेविल का नायक सचमुच का डेविल है या कोई सुपर ह्यूमन अवतार ? लेकिन, संदीप वंगा इस डेविल को परदे पर लाने के लिए बॉलीवुड के रणबीर कपूर को लेना चाहते हैं। खबर है कि संदीप ने अपनी फिल्म की रूपरेखा रणबीर कपूर को सुनाई है। रणबीर कपूर, इससे काफी प्रभावित हैं। उन्होंने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। बताते हैं कि संदीप वंगा, पहले डेविल को तेलुगु में सुपरस्टार महेश बाबु के साथ बनाना चाहते थे। उन्होंने महेश बाबू को अपनी फिल्म का आईडिया सुनाया भी। महेश बाबु को यह आईडिया तो पसंद आया, लेकिन उन्हें लगा कि डेविल उनकी और उनके दर्शकों की पसंदगी के लिहाज़ से काफी डार्क है। उन्होंने, किसी दूसरे आईडिया के साथ फिल्म विक्सित करने के लिए कहा। लेकिन, वंगा का यह आईडिया रणबीर कपूर को भा गया। उन्होंने फिल्म पर सहमति दे दी। इसके साथ ही, संदीप वंगा ने डेविल को हिंदी में भी बनाने का फैसला ले लिया। 

Tuesday, 14 May 2019

Kabir Singh का होगा अपना थिएटर !


तेलुगु हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) को हिट बनाने के लिए कमर कस ली गई है। फिल्म के निर्माताओं ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और किअरा अडवाणी (Kiara Advani) अभिनीत फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन के लिए बिलकुल नई योजना बनाई है।

दर्शकों को सुखद अनुभव
इसके अंतर्गत, लेखक-निर्देशक संदीप वंगा (Sandeep Vanga) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) को इसके थिएटरों में रिलीज़ किया जाएगा। इसके लिए एक प्रमुख सिनेमा चेन पीवीआर (PVR) से समझौता कर, दर्शकों को विचित्र मगर सुखद अनुभव दिया जाएगा। दर्शकों को ऐसा अनुभव देने के लिए देश के १५ शहरों के १५ सिनेमा को इस हेतु चुना गया है।



होगा कबीर सिंह का थिएटर
कबीर सिंह (Kabir Singh) की रिलीज़ के समय इन सिनेमाघरों का नाम बदल दिया जाएगा। इन सिनेमाघरों को उस समय तक कबीर सिंह का थिएटर (Kabir Singh ka Theatre) के नाम से जाना जाएगा। इन १५ सिनेमाघरों का सिर्फ नाम ही नहीं बदला जाएगा, दर्शक जब ऐसे थिएटर में पहुंचेंगे तो उन्हें पहुंचते ही कबीर सिंह का एहसास होगा।

कबीर सिंह से परिचय   
सिनेमाघर के बाहर से ही 'कबीर सिंह (Kabir Singh) का सिनेमाघर में होने का अनुभव होगा। सिनेमाघर के अन्दर की सजावट पूरी तरह से कबीर सिंह का एहसास कराने वाली होगी। यानि कि पूरे सिनेमाघर में कबीर सिंह के व्यक्तित्व से जुड़े दृश्य नज़र आयेंगे। इससे दर्शकों को, फिल्म देखने से पहले ही, फिल्म के मुख्य किरदार से परिचय हो जाएगा। 



क्या अनूठा है यह तरीका ?
पीवीआर (PVR) और फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) के निर्माताओं का मार्केटिंग का यह तरीका आज के लिहाज़ से अनूठा लग सकता है, लेकिन, गुजरे जमाने का दर्शक भी इस प्रकार के अनुभवों से दो-चार होता रहा है। इस मामले में निर्माता-निर्देशक किशोर साहू (Kishore Sahu) काफी आगे थे । उन्होंने अपनी बेटी नैना साहू (Naina Sahu) की लॉन्चिंग फिल्म हरे काच की चूड़ियां (Hare Kaanch ki Churiyan) के प्रमोशन में, इसकी रिलीज़ वाले सिनेमाघरों को हरे कांच की चूड़ियों से सजाया था।

महिला दर्शकों के लिए हरे कांच की चूड़ियां
सिनेमाघर के दरवाजे पर ही हरे कांच की चूड़ियों से वन्दनवार बनाई गई थी। पूरे सिनेमाघर में नैना साहू के पोस्टर और कटआउट फैले हुए थे। इतना ही नहीं फिल्म की महिला दर्शकों को हरे कांच की चुरिया भी बांटी गई थी।



मगर फिल्म फ्लॉप
अब यह बात दीगर है कि इस धुंधार प्रचार के बावजूद हरे कांच की चुरिया और इसकी नायिका नैना साहू (Naina Sahu) फ्लॉप हो गई। क्योंकि, हरे कांच की चूड़ियां की एक अविवाहित माँ की कहानी वक़्त से काफी पहले की थी।  

Shahid Kapoor की फिल्म Kabir Singh का ट्रेलर - क्लिक करें 

Monday, 8 April 2019

Shahid Kapoor की फिल्म कबीर सिंह का टीज़र


शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की किआरा अडवाणी (Kiara Advani) के साथ फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) का टीज़र आज जारी हुआ। इस फिल्म  का ट्रेलर भी जल्द ही जारी होगा।

कबीर सिंह, २०१७ की हिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) की हिंदी रीमेक फिल्म है।  यह फिल्म एक काबिल मगर  जान लेने की हद तक गुस्सैल शराबी डॉक्टर की रोमांस कहानी है। इस भूमिका को शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने किस शिद्दत से किया होगा, इसका अंदाज़ा फिल्म के टीज़र से लगाया जा सकता है।

मूल तेलुगु फिल्म में डॉक्टर की भूमिका विजय देवराकोण्डा (Vijay Deverakonda) ने की थी। तेलुगु फिल्म का निर्देशन करने वाले संदीप रेड्डी वंगा (Sandeep Reddy Vanga) ने ही हिंदी फिल्म का निर्देशन किया है।

संदीप वंगा (Sandeep Vanga) अपनी निर्देशित तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेकरणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ बनाना चाहते थे।  रणवीर सिंह पर बात नहीं बनी तो  शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से संपर्क किया गया। इसी बीच मुराद खेतानी (Murad Khetani) और आश्विन वरदे (Ashwin Varde) ने फिल्म के हिंदी  रीमेक के अधिकार खरीद लिए। वह अर्जुन रेड्डी को अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ हिंदी में रीमेक करना चाहते थे।  अब यह बात दीगर है कि रीमेक फिल्म का ऐलान संदीप वंगा के निर्देशन में शाहिद कपूर के साथ ही हुआ।

कबीर सिंह की नायिका के तौर पर तारा सुतरिया (Tara Sutaria) को लिया गया था।  लेकिन, तारा की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of the Year 2) की रिलीज़ टलने की वजह से तारा सुतरिया को फिल्म से निकल जाना पड़ा।  उनकी जगह एमएस धोनी की किआरा आडवाणी (Kiara Advani) आ गई।


कबीर सिंह (Kabir Singh) २१ जून २०१९ को रिलीज़ होगी। ऊपर देखिये फिल्म का टीज़र। 



Irrfan Khan ने शुरू की अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग - क्लिक करें