Showing posts with label Tripti Dimri. Show all posts
Showing posts with label Tripti Dimri. Show all posts

Sunday, 23 November 2025

#SandeepReddyVanga और #Prabhas की फिल्म #Spirit की शूटिंग प्रारंभ !



अंततः, तेलुगु फिल्म अभिनेता प्रभास के प्रशंसकों की चार साल लम्बी प्रतीक्षा समाप्त हुई।






७ अक्टूबर २०२१ को, फिल्म निर्माता तिकड़ी यूवी क्रिएशन्स, टी-सीरीज और वंगा पिक्चर्स ने घोषणा की थी कि वह प्रभास के साथ फिल्म स्पिरिट का निर्माण करने जा रहे है। यह भी बताया गया कि इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा करेंगे और निर्माता भूषण कुमार होंगे।




इसके पूर्व, जनवरी २०२१ में, संदीप  रेड्डी वंगा के निर्देशन में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मन्दाना और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म  एनिमल की घोषणा की गई थी।  संदीप इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गए।  अंततः फिल्म एनिमल १ दिसंबर २०२३ को प्रदर्शित हुई। फिल्म एनिमल  बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट स्थापित हुई।  





यद्यपि, एनिमल प्रदर्शित हो कर, सफल भी हो गई।  संदीप ने, रणबीर कपूर के साथ  एनिमल से अधिक क्रूर खूनखराबे वाली सीक्वल फिल्म एनिमल पार्क की घोषणा कर दी। यह भी  बताया गया कि एनिमल पार्क के बाद, एनिमल ट्राइलॉजी में एक अन्य फिल्म भी बनाई जाएगी। किन्तु, स्पिरिट के सन्दर्भ में कोई समाचार नहीं मिला। 




अब चार साल लंबी  प्रतीक्षा के पश्चात् फिल्म स्पिरिट की शूटिंग आज, हैदराबाद में महूरत पूजा के साथ प्रारम्भ हो गई। इस पूजा के विशेष अतिथि चिरंजीवी थी। इस पूजा में संदीप रेड्डी वंगा, भूषण कुमार, फिल्म की नायिका तृप्ति डिमरी, विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज भी सम्मिलित हुए।  





संदीप रेड्डी वंगा, सामान्य रूप से अपनी निर्देशित फिल्म को स्वयं लिखते है. स्पिरिट के लेखक भी वह स्वयं है. संदीप की विगत फ़िल्में कबीर सिंह और एनिमल हिंसा के अतिरेक वाली हिट फिल्मे थी. संदीप की फिल्मों की विशेषता होती है कि उनकी फिल्मे हिंसा को महत्त्व देती है, किन्तु, इनमे संवेगों की कमी नहीं होती. संवेदनशील क्षण बहुतायत में होते है. स्पिरिट में भी धुंआधार एक्शन के साथ संवेदनों की गहराई, रोमांस की चुभन भी होगी.





संदीप ने स्पिरिट का कथानक कोरोना महामारी के दौरान सोचा था. वह हॉलीवुड की फिल्मों द गॉड फादर और किल बिल से प्रभावित है. यही कारण है कि उनकी फिल्म एनिमल में माफिया प्रभावशाली था और अनियंत्रित रक्तपात था. स्पिरिट में भी उससे कही अधिक है. फिल्म एक ईमानदार पुलिस वाले के विवाद में फंस कर नौकरी से हाथ धो बैठने और जेल चले जाने के कथानक से प्रारंभ होती है.




स्पिरिट का विवादस्पद पुलिसकर्मी जेल से छूटकर ड्रग माफिया के विरुद्ध युद्ध छेड़ देता है। इस प्रयास में उसे अंतर्राष्ट्रीय ड्रग माफिया से टकराव मोल लेना पड़ता है। वह अपने माथे पर लगे कलंक को मिटाने के लिए स्वयं को निर्दोष साबित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसी क्रम में वह अनियंत्रित खूनखराबा भी करता है।





प्रभास की फिल्म स्पिरिट का आज महूरत हो चुका है। अब फिल्म की शूटिंग निरंतर चलती रहेगी। बताते हैं कि प्रभास ने फिल्म की शूटिंग के लिए पूरे एक साल दे दिए है। इस दौरान, स्पिरिट की शूटिंग हैदराबाद से प्रारंभ हो कर, कई अंतर्राष्ट्रीय लोकेशन पर फिल्माई जाएगी। इस शूटिंग में, विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज के अतिरिक्त फिल्म में अंतर्राष्ट्रीय आपराधी के रूप में दक्षिण कोरियाई अभिनेता डॉन ली को लिया गया है।   




फ़िल्म स्पिरिट २०२६ या २०२७ में तेलुग, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कुछ विदेशी भाषाओँ में प्रदर्शित हो सकती है। इस फिल्म का बजट ३०० करोड़ है। किन्तु, निर्माताओं  को विश्वास है कि स्पिरिट का पहला दिन ही १५० करोड़ का होगा।  

Tuesday, 27 May 2025

#Yash की फिल्म #Spirit में #SandeepReddyVanga की #TriptiDimri !

 


दीपिका पादुकोण की नखरेबाजी के बाद, उन्हें फिल्म स्पिरिट से निकाल दिया गया था।  उनके निकलने के  बाद, स्पिरिट की नायिका के लिए कई नाम उछाले जा रहे थे।  किन्तु, फिल्म  निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने अपनी २०२३ में प्रदर्शित फिल्म एनिमल की जोया पर भरोसा जताया है।

 

 



जी हाँ, फिल्म स्पिरिट में, विश्वविख्यात अभिनेता यश की  नायिका बॉलीवुड की कोई बड़ी अभिनेत्री नहीं, फिल्म स्पिरिट की ज़ोया की भूमिका से विख्यात अभिनेत्री तृप्ति डिमरी होंगी। उनके नाम की घोषणा सोमवार को की गई।

 

 


 

तृप्ति डिमरी ने, रणबीर कपूर के साथ बड़ा मौका मिलते ही, फिल्म की नायिका रश्मिका मंदना की सशक्त  उपस्थिति के बाद भी अपना प्रभाव छोड़ दिया था।  इसके लिए, बेशक उन्होंने अपनी कामुकता का सहारा लिया था।  रणबीर कपूर के साथ गर्मागर्म दृश्य दे कर वह इतनी प्रसिद्द हो गई कि एनिमल से स्पिरिट की छलांग मार दी।

 

 

 


देखा जाए तो यश क्या दक्षिण की किसी भी फिल्म में स्त्री चरित्र की भूमिका बहुत बड़ी नहीं होती। किन्तु, ऎसी भूमिका का प्रभाव काफी मारक होता है।  ज़ोया इसका इकलौता प्रमाण नहीं थी।

 

 

 


स्पष्ट रूप से, २०१८ में फ्लॉप फिल्म लैला मजनू से बॉलीवुड में अपनी नायिका का प्रारम्भ करने वाली तृप्ति डिमरी के लिए यह अच्छा अवसर है।  एनिमल के बाद, तृप्ति ने बैड न्यूज़, विक्की विद्या का वह वाला वीडियो और भूल भुलैया ३ से कोई बड़ा हंगामा नहीं खड़ा किया था।  वह बहुत प्रभावशाली भी नहीं लगी थी।  किन्तु, स्पिरिट, यश और संदीप रेड्डी वंगा के माध्यम से वह दक्षिण के दर्शकों को आकर्षित कर सकती है।

 




यहाँ एक बात फिल्म के निर्माताओं से।  इस घोषणा पोस्टर में तृप्ति का हिंदी में नाम त्रिप्ति डिमरी लिखा है, जिसे गूगल अनुवाद भी नहीं मानता।