तेलुगु फिल्म
अर्जुन रेड्डी और इसके हिंदी रीमेक कबीर सिंह को सफल बनाने वाले निर्देशक संदीप
रेड्डी वंगा, बॉलीवुड के एक्टरों की पहली पसंद बन गए हैं। बॉलीवुड का हर अभिनेता
संदीप की फिल्म में काम करना चाहता है। लेकिन, संदीप की अपनी पसंद है कि वह किस
अभिनेता को कैमरा के सामने पेश करना चाहते हैं। संदीप वंगा की अर्जुन रेड्डी और
कबीर सिंह रोमांटिक ड्रामा फ़िल्में थी। लेकिन, अब संदीप थ्रिलर में हाथ आजमाना
चाहते हैं। रुचिकर बात यह है कि संदीप ने अपनी थ्रिलर फिल्म का नाम डेविल रखा है। डेविल
नाम से, पाठकों को सलमान खान का फिल्म किक में चरित्र देवी लाल सिंह उर्फ़ डेविल
याद आ जाता है। संदीप वंगा की फिल्म डेविल का नायक सचमुच का डेविल है या कोई सुपर
ह्यूमन अवतार ? लेकिन, संदीप वंगा इस डेविल को परदे पर लाने के लिए बॉलीवुड के
रणबीर कपूर को लेना चाहते हैं। खबर है कि संदीप ने अपनी फिल्म की रूपरेखा रणबीर
कपूर को सुनाई है। रणबीर कपूर, इससे काफी प्रभावित हैं। उन्होंने सैद्धांतिक सहमति
दे दी है। बताते हैं कि संदीप वंगा, पहले डेविल को तेलुगु में सुपरस्टार महेश बाबु
के साथ बनाना चाहते थे। उन्होंने महेश बाबू को अपनी फिल्म का आईडिया सुनाया भी। महेश बाबु को यह आईडिया तो पसंद आया, लेकिन उन्हें लगा कि डेविल उनकी और उनके
दर्शकों की पसंदगी के लिहाज़ से काफी डार्क है। उन्होंने, किसी दूसरे आईडिया के साथ
फिल्म विक्सित करने के लिए कहा। लेकिन, वंगा का यह आईडिया रणबीर कपूर को भा गया। उन्होंने फिल्म पर सहमति दे दी। इसके साथ ही, संदीप वंगा ने डेविल को हिंदी में भी
बनाने का फैसला ले लिया।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 29 September 2019
संदीप वंगा (Sandeep Vanga) के डेविल बनेंगे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)
Labels:
Ranbir Kapor,
Sandeep Vanga,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment