Sunday 22 September 2019

Kangana Ranaut के रेट्रो सांग्स


कंगना रनौत, तमिलनाडु की फिल्म अभिनेत्री से मुख्य मंत्री बनी जे जयललिता पर बायोपिक फिल्म थलेवि में, जयललिता की अभिनेत्री से मुख्य मंत्री बनने तक की यात्रा तय करेंगी।  इसके लिए उन्हें अपने शारीरिक गठन और मेकअप में भारी बदलाव तो करने ही होंगे।  लेकिन, आजकल वह भारत नाट्यम सीखने के कारण चर्चाओं में हैं।  कंगना रनौत का यह भारत नाट्यम रील लाइफ जयललिता के लिए होगा।  फिल्म में अभिनेत्री जयललिता अपनी किसी फिल्म के गीत में डांस करते दिखाई जाएंगी।  यह एक रेट्रो डांस होगा। यानि कंगना रनौत जयललिता की किसी पुरानी फिल्म के गीत में डांस कर रही होंगी।  इस डांस में उनका साथ १०० नृत्यांगनाएं दे रही होंगी।  यह कोरियोग्राफर गायत्री रघुराम द्वारा गीत काफी भव्य तरीके से फिल्माया जाएगा।  इस फिल्म को थलेवि का यूएसपी बताया जा रहा है।  रेट्रो डांस को कंगना रनौत का यूएसपी भी बताया जा सकता है।  उन्होंने कुछ ऎसी फ़िल्में की हैं, जिनमे रेट्रो गीत रखने की ज़रुरत महसूस की गई।  विशाल भरद्वाज की फिल्म रंगून की पृष्ठभूमि में द्वितीय विश्व युद्ध (१९३९ - १९४५) था।  फिल्म में कंगना रनौत ने उस समय की फिल्मों की मुख्य नायिका की भूमिका करने वाली अभिनेत्री मिस जूलिया की भूमिका की थी।  यह भूमिका उस समय की स्टंट फिल्मों की सितारा नाडिया से मिलती जुलती  थी।  इस फिल्म के तमाम गीत रेट्रो धुनों पर ही थे।  लेकिन, कंगना रनौत पर फिल्माया गया गीत मेरे मिया गए इंग्लैंड तो एच एस रवैल निर्देशित फिल्म पतंगा का गोप और निगार सुल्ताना पर फिल्माया गया गीत मेरे पिया गए रंगून की खराब नक़ल था।  इस लिहाज़ से, कंगना रनौत को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली फिल्म क्वीन का हंगामा हो गया गीत दिलचस्प था।  फिल्म अनहोनी के आशा भोंसले के गाये और बिंदु पर फिल्माए गीत हंगामा हो गया को एक क्लब में कंगना रनौत और लिसा हेडन पर फिल्माया गया था।  कंगना रनौत की फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई की थीम में हाजी मस्तान के एक फिल्म अभिनेत्री के रोमांस को शामिल किया गया था। फिल्म के एक सीक्वेंस गीत में हाजी मस्तान बने अजय देवगन फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ क्लब में दिखाए गए हैं।  स्टेज पर गौहर खान, फिल्म अपना देश के गीत दुनिया में लोगों को धोखा कभी हो जाता है के रीमिक्स वर्शन पन्गा पर थिरक रही थी।  संजय गुप्ता की फिल्म शूटआउट एट वडाला, १९८२ में पुलिस द्वारा गैंगस्टर मान्या सुर्वे के एनकाउंटर फिल्म थी। इस फिल्म के तमाम गीत कथानक के अनुरूप रेट्रो धुनों पर ही थे।



No comments:

Post a Comment