Sunday 29 September 2019

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से आदित्य स्याल (Aditya Seal) तक किआरा अडवाणी (Kiara Advani)


बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री किआरा अडवाणी के लिए 'गुड न्यूज़; है कि वह 'लक्ष्मी बॉम्ब' होने के साथ साथ 'शेरशाह' की 'भूल भुलैया में भी शामिल हैं। जी हाँ, यह सब अभिनेत्री किअरा अडवाणी की फिल्मों के नाम हैं, जिनमे वह बॉलीवुड के बड़े छोटे अभिनेताओं के साथ नायिका बन कर आ रही हैं। बड़ी फ्लॉप फिल्म कलंक की नायिका के कलंक को शाहिद कपूर के साथ सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह से धोने वाले किआरा अडवाणी की इस साल की आखिरी फिल्म गुड न्यूज़ है, जो २७ दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के बाद, किअरा अडवाणी के प्रशंसक दर्शकों को उनकी अगली फिल्म के लिए ५ महीनों का इंतज़ार करना होगा। क्योंकि, उनकी अगली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब ईद वीकेंड पर २२ मई २०२० को प्रदर्शित होगी। गुड न्यूज़ और लक्ष्मी बॉम्ब के नायक अक्षय कुमार है। फर्क इतना है कि किआरा अडवाणी, गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार की नहीं दिलजीत दोसांझ की जोड़ीदार बनी हैं।  सोशल ड्रामा फिल्म गुड न्यूज़ और हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के बाद, किआरा अडवाणी की दो फ़िल्में और रिलीज़ होनी है। बायोपिक वॉर फिल्म शेरशाह भारतीय सेना के कैप्टेन विक्रम बत्रा के जीवन पर है। सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टेन की भूमिका में हैं। दूसरी फिल्म इन्दू की जवानी है, जिसमे किआरा आदित्य स्याल के साथ मुख्य भूमिका कर रही हैं। अब उन्हें, अनीस बज्मी ने अपनी कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन की नायिका के तौर पर चुन लिया है। किआरा अडवाणी की फिल्मों की ख़ास बात यह नज़र आती हैं कि उनकी फिल्मे किसी ख़ास जॉनर और एक्टर के साथ नहीं हैं। बेशक अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज़ और लक्ष्मी बॉम्ब कर रही हैं। लेकिन दोनों की नायिका नहीं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य स्याल जैसे एक्टरों के साथ फ़िल्में कर वह यह साबित कर पाने में कामयाब होती हैं कि उन्हें अपनी फिल्मों के नायकों से अधिक खुद पर भरोसा है। 

No comments:

Post a Comment