संजय गुप्ता की ज़्यादातर क्राइम एक्शन थ्रिलर फ़िल्में गैंगस्टर फ़िल्में
रही हैं। लेकिन, इनमे शूटआउट सीरीज ख़ास है। उनकी पुलिस और गैंगस्टर एनकाउंटर
पर दो फिल्मों शूटआउट एट लोखंडवाला और शूटआउट एट वडाला को काफी पसंद किया गया था। शूटआउट एट वडाला के बाद, संजय गुप्ता ने गैंगस्टर फिल्मों से हट कर दो क्राइम
थ्रिलर फिल्मों जज्बा और काबिल का निर्देशन किया। परन्तु अब, पांच साल बाद, संजय
गुप्ता गैंगस्टर सागा में प्रवेश करने जा रहे हैं। वह आजकल, शूटआउट फ्रैंचाइज़ी की
तीसरी फिल्म मुंबई सागा की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म बॉम्बे के मुंबई बनने की
दास्तान बताई जा रही है। यह फिल्म १९८० और १९९० के दशक में बॉम्बे की बंद होती जा
रही मिलों की कहानी गैंगवॉर की पृष्ठभूमि में दिखाएगी। शूटआउट एट वडाला के
बाद, संजय गुप्ता ने एक बार फिर जॉन अब्राहम को गैंगस्टर भूमिका में लिया है। उनके
अपोजिट इमरान हाश्मी का गैंगस्टर किरदार ख़ास है। संजय गुप्ता की गैंगस्टर फिल्मों का
एक्शन ज़बरदस्त होता है। संजय मुंबई सागा के गैंगस्टर टकराव के एक्शन को अभूतपूर्व भी बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने दक्षिण की एक्शन कोरियोग्राफर जोड़ी अन्बारिव
को लिया है। इस जोड़ी ने, पिछले साल की हिट कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ के एक्शन
कोरियोग्राफ किये थे। इस फिल्म के स्टंट के लिए इस जोड़ी को ६६वा राष्ट्रीय फिल्म
पुरस्कार भी मिला है। आजकल, संजय गुप्ता इस जोड़ी की मदद से, जॉन अब्राहम और इमरान
हाश्मी के बीच हिंसक टकराव का एक्शन दृश्य तैयार कर रहे हैं। गुप्ता कहते हैं, “यह
एक्शन पहले कभी नहीं देखा गया होगा।”
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 22 September 2019
Mumbai Saga में KJF के एक्शन डायरेक्टर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment