नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की थ्रिलर सीरीज सेक्रेड गेम्स में भाड़े के हत्यारे मालकम मूराद की भूमिका कर के मशहूर हुए एक्टर ल्यूक केंनी की शोहरत की सुगंध दक्षिण में तक महकने लगी है। उन्हें निर्माता विघनेश शिवन की थ्रिलर फिल्म के लिए चुन लिए गए हैं। इस फिल्म की नायिका की भूमिका नयनतारा कर रही हैं। फिल्म की कहानी एक कुत्ते के इर्दगिर्द घूमती रहती है। अनाम फिल्म का निर्देशन मिलिंद राउ कर रहे हैं। मिलिंद के सन्दर्भ एक दिलचस्प तथ्य यह है कि उनके द्वारा निर्देशित फिल्म कांधल २ कल्याणम परदे पर प्रदर्शित ही नहीं हो सकी थी। इसलिए, मिलिंद द्वारा निर्देशित फिल्म, हॉरर आवल डेब्यू फिल्म बन गई। सिद्धार्थ और एंड्रिया जेरेमिया अभिनीत फिल्म आवल को हिंदी में द हाउस नेक्स्ट डोर टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया। इस फिल्म को सफलता मिलने के बावजूद, दो सालों तक मिलिंद राउ ने कोई फिल्म निर्देशित नहीं की। वह इस समय राणा डग्गुबाती के लिए एक अनाम फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।नयनतारा का हॉरर थ्रिलर फिल्मों से गहरा नाता है। उन्होंने पिछले तीन चार सालों में मासु इंजीर मसीलामणि, माया, कशमोरा, डोरा और आईरा जैसी हॉरर फिल्मों में अभिनय किया है। ख़ास बात यह कि इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी हासिल हुई। नयनतारा के अभिनय की भी प्रशंसा हुई। नयनतारा की तीन फ़िल्में सयेरा नरसिम्हा रेड्डी, विजिल और दरबार रिलीज़ होने जा रही हैं। हिंदी दर्शक, इनमे से दो फिल्मों के सयेरा नरसिम्हा रेड्डी और दरबार को हिंदी में भी देख सकेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 29 September 2019
हॉरर फिल्मों की Nayanthara
Labels:
Nayanthara,
खबर है,
गर्मागर्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment