आखिर दयालु एक्टर आमिर खान का दिल पसीज ही गया। एक साल पहले मीटू के
आरोपों से घिरे सुभाष कपूर के निर्देशन में, म्यूजिक
मुग़ल गुलशन कुमार के जीवन पर फिल्म मुग़ल में काम करने से इनकार करने वाले आमिर खान,
इंडस्ट्री की एक संस्था के पत्र से पिघल गए। कभी सुभाष कपूर को आरोप साबित
न होने के बावजूद दोषी मानने वाले आमिर खान ने फैसला किया है कि जब तक आरोप साबित
न हो जाए, सुभाष कपूर को दोषी नहीं माना जा सकता।
इसलिए उन्होंने सुभाष कपूर के निर्देशन में मुग़ल बनने पर अपनी सहमति दे दी है।
आमिर के इस निर्णय पर कड़ी प्रतिक्रिया हुई है। लेकिन,
आश्चर्य होता है महिला अधिकारों की झंडाबरदारी करने वाली ऋचा चड्डा के
निर्णय पर।क्योंकि, सुभाष कपूर पहले मुग़ल बनाने नहीं जा रहे। वह
१० अक्टूबर से, एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म मदामजी की शूटिंग
शुरू करेंगे। इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय के साथ ऋचा चड्डा की मुख्य भूमिका है। वह
कैसे इस फिल्म के लिए तैयार हो गई ? शायद बेकारी
का आलम कुछ भी करा सकता है। बहरहाल, इस फिल्म की
शूटिंग लखनऊ में होगी। मदामजी में, सुभाष कपूर
की जॉली एलएलबी के जज सौरभ शुक्ला भी होंगे। मदामजी की शूटिंग लखनऊ की प्राचीन
इमारतों जहांगीराबाद और महमूदाबाद पैलेस, ला
मार्टिनियर कॉलेज, क्रिस्चियन कॉलेज तथा नरही में आंटी हाउस
में होगी। काफी शूटिंग लखनऊ के निकट मलिहाबाद में भी होगी। सुभाष कपूर इन जगहों की
टोह ले चुके हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 22 September 2019
मुग़ल से पहले मादामजी
Labels:
खबर चटपटी

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment